/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/dxV286lo-indore-girlfriend-beats-boyfriend-video-Viral-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- इंदौर में गर्लफ्रेंड ने अपने प्रेमी को सरेआम चप्पलों से पीटा।
- धोखा देने के आरोप में बॉयफ्रेंड की बीच सड़क पिटाई।
- घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
Indore Viral Video: मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार की रात बीच सड़क हुए हाईवोल्टेड ड्रामा को देख हर कोई सन्न रह गया। यहां एक गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड की बीच सड़क चप्पलों से बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद बॉयफ्रेंड को पीट-पीटकर रोड पर गिराया और छाती पर लातें चलाते रही, इतना ही नहीं उसने प्रेमी का पैंट भी उतरवा दी और नंगा कर पीटा।
https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/xElqabhU-Website-ree.mp4
यह ड्रामा करीब 20 मिनट तक चलते रहा। इस दौरान कुछ लोग बीचबचाव के लिए आगे भी बढ़े लेकिन युवती ने उनसे भी अभद्रता कर धमकी दी और पीछे कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। अब युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है।
सड़क पर खुलवा दी पैंट, चप्पल से पीटा
जानकारी के अनुसार पूरा घटनाक्रम मंगलवार रात लसुड़िया थाना क्षेत्र के क्लिफ्टन कॉर्पोरेट बिल्डिंग के सामने हुआ। यहां एक गुस्साई युवती ने अपने प्रेमी को बीच सड़क पर पकड़ लिया और बिना कुछ कहे सुने-समझे उसकी चप्पलों पिटाई शुरू कर दी। युवती ने अपने प्रेमी की बीच सड़क पर चप्पलों से बेरहमी से पिटाई कर दी।
युवती ने युवक को नीचे गिरा दिया और उसपर लात-घूंसे चलाए। इतना ही नहीं उसे नग्न कर पीटा गया। युवती ने उससे माफी भी मंगवाई और फिर उसके कपड़े साथ ले जाने लगी, लेकिन लोगों ने किसी तरह युवक को बचाया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये खबर भी पढ़ें...वादाखिलाफी पर MP हाईकोर्ट सख्त: साध्वी लक्ष्मी दास और भाई की अग्रिम जमानत खारिज, महंत के खाते से निकाले थे 90 लाख रुपए
धोखा देने पर प्रेमी को सरेआम चप्पलों से मारा
घटना के अनुसार, युवती को भनक लग गई थी कि उसका प्रेमी किसी और लड़की को होटल में ले जा रहा है। युवती इस कदर गुस्से में आई कि वह सीधे मौके पर पहुंच गई और प्रेमी को सरेआम पीटने लगी। घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गुस्से में आग बबूला युवती अपने बॉयफ्रेंड को पीटते हुए उस पर धोखा देने का आरोप लगा रही है।
वीडियो में युवती यह कहते हुए सुनी जा सकती है, 'पत्नी हूं तेरी और तू किसी और लड़की से बात करता है!... युवती के अनुसार युवक और उसके बीच अफेयर है, लेकिन वह किसी और लड़की को होटल में ले गया था।
लोगों ने युवक को बचाया, भेजा घर
भारी हंगामे के बीच लोगों ने किसी तरह बेसुध युवक को छुड़ाया और कपड़े पहनाकर घर भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक नशे की हालत में था, पिटाई कर रही युवती खुद को उसकी वाइफ बता रही थी। इसके बाद युवती मौके पर पहुंचे दो अन्य लड़कों के साथ बाइक पर सवार होकर वहां से चली गई। हालांकि इस पूरे मामले की अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bhopal Cyber Fraud: ATM कार्ड क्लोनिंग से ठगी, साइबर ठगों ने पूर्व MLA के खाते से उड़ाए लाखों रुपए, बैंक को भनक तक नहीं
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/qAPOohe4-bhopal-cyber-fraud-bhojpur-ex-mla-Ram-Kishan-Chouhan.webp)
Bhopal Cyber Fraud: इस डिजिटल दुनिया में साइबर फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है, इसके साथ ही राजधानी भोपाल में साइबर ठगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आम लोगों के साथ-साथ अब बड़े राजनीतिक चेहरे भी इन शातिर ठगों निशाने पर हैं। भोपाल से फिर एक ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां भोजपुर विधानसभा के पूर्व विधायक रामकिशन सिंह चौहान साइबर ठगी का शिकार बन गए। ठगों ने उनके एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से 6 लाख 83 हजार रुपए उड़ा लिए। ठगी का सारा खेल 2 फरवरी से 1 मई के बीच किया गया। बड़ी बात यह कि पूर्व विधायक चौहान भोपाल में साइबर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी के चाचा हैं। खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें