Advertisment

Actor Aijaz Khan: सलमान लाला की मौत पर भड़काऊ बयान देने वाले एक्टर एजाज खान ने मांगी माफी, क्राइम ब्रांच ने थमाया नोटिस

गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर भड़काऊ वीडियो देने के बाद एक्टर एजाज खान ने माफी मांगी है। इंदौर पुलिस ने उन्हें 17 सितंबर को बयान के लिए तलब किया है। एजाज ने वीडियो डिलीट कर सहयोग की बात कही है।

author-image
Vikram Jain
Actor Aijaz Khan: सलमान लाला की मौत पर भड़काऊ बयान देने वाले एक्टर एजाज खान ने मांगी माफी, क्राइम ब्रांच ने थमाया नोटिस

हाइलाइट्स

  • विवादास्पद बयान को लेकर एक्टर एजाज खान ने मांगी माफी।
  • गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर दिया था भड़काऊ बयान।
  • इंदौर पुलिस ने बयान के लिए 17 सितंबर को किया तलब।
Advertisment

Gangster Salman Lala Death Case Actor Aijaz Khan Apology: एक्टर एजाज खान अपने भड़काऊ बयान और विवादित वीडियो को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर भड़काऊ बयान देने के बाद एजाज खान ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। साथ ही बयान को गलत बताते हुए वीडियो डिलीट कर दिया है। अब मामले में इंदौर पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी कर 17 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। अभिनेता ने बदमाश की मौत के बाद भड़काऊ वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। वीडियो वायरल होने के बाद क्राइम ब्रांच ने इसे गंभीर मानते हुए कार्रवाई की। पुलिस ने इस तरह के शब्दों को सामाजिक और सांप्रदायिक संवेदनाओं को उत्तेजित करने वाला माना है।

अपराधी की मौत पर दिया था भड़काऊ बयान

दरअसल, कुछ दिनों पहले पुलिस की कार्रवाई के दौरान बचकर भागे गैंगस्टर सलमान लाला की सीहोर के पास तालाब में डूबकर मौत हो गई थी। इस अपराधी के जनाजे में हजारों युवा एकत्र हुए थे।

गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद अभिनेता एजाज खान ने मामले में एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि " सलमान लाला एक बड़ा तैराक था, सलमान का गुनाह गैंगस्टर होना नहीं, मुसलमान होना था।" यह विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद इंदौर निवासी इरशाद खान ने एजाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।

Advertisment

publive-image

पुलिस ने 17 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के अनुसार, एजाज खान को नोटिस जारी कर 17 सितंबर को पुलिस के समक्ष बयान देने के लिए तलब किया गया है। बयान के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

वीडियो जारी कर एजाज खान ने मांगी माफी

बयान दर्ज होने के बाद एजाज खान ने एक नया वीडियो जारी कर पुलिस से माफी मांगी। एजाज ने आगे कहा कि उन्हें अफसोस है कि उन्होंने पुलिस के काम में दखलअंदाजी की। पुलिस अपना काम अच्छे से कर रही है। मैं पुलिस से माफी चाहता हूं। मुझ पर हुई एफआईआर की जांच में पूरा सहयोग करूंगा।’

ये खबर भी पढ़ें...Gangster Salman Lala Killed: पुलिस को चकमा देकर भागे गैंगस्टर सलमान लाला की तालाब में मिली लाश, 32 केस में था वांछित

Advertisment

एक्टर ने कहा- अपराधी था सलमान लाला

उन्होंने कहा कि उनका वीडियो गलत सूचना पर आधारित था। उन्होंने वीडियो हटा दिया है, और पुलिस से पूरा सहयोग करने की बात कही है। साथ ही यह भी कहा कि अपराधी का कोई धर्म नहीं होता। सलमान लाला एक अपराधी था। गलत जानकारी के कारण उन्होंने इस प्रकार का बयान दिया है। साथ ही सलमान लाला को एक इंफ्लूएंसर और टिकटोकर बताया गया था। एजाज ने आगे कहा अब वह पूछताछ में पुलिस का सहयोग करेंगे।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
#indore police Actor Aijaz Khan gangster Salman Lala death case Aijaz Khan Hate speech video Viral Aijaz Khan Salman Lala case gangster Salman Lala Actor Aijaz Khan Apology video indore Gangster death Sehore Salman Lala death case FIR against actor Aijaz Khan Muslim comment video Aijaz Khan police notice Ejaz Khan video deleted Social media apology
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें