Indore Ganesh Murti Controversy: इंदौर में गणेशोत्सव से पहले मॉडर्न शैली की गणेश मूर्तियां बनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यह मॉडर्न शैली गणेश मूर्तियां प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के पास बनाई जा रही थीं। मामले में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बंगाली कलाकारों पर धार्मिक भावना आहत करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। कार्यकर्ताओं ने मूर्तिकारों का मुंह काला कर थाने ले जाकर मामले में शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस ने तीन मूर्तिकारों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गणेश जी की गोद में मॉडल को बैठाया
दरअसल, इंदौर के खजराना क्षेत्र में बंगाली कलाकार गणेश प्रतिमाएं बना रहे हैं। जिसमें कई मूर्तियों की आपत्तिजनक मुद्रा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। प्रतिमा में भगवान गणेश को एक मॉडलिंग करती युवती को गोद में उठाए हुए दिखाया गया, इस तरह की मॉडर्न शैली की मूर्ति बनाने को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति जताई। आरोप है कि ये कलाकार पहले भी धार्मिक भावनाएं आहत कर चुके हैं, इन्होंने देवी प्रतिमाओं को बुर्का पहना था, अब गणेश जी के हाथ में मॉडर्न लड़की बिठा दी।
मूर्तिकारों के मुंह पर पोत दी कालिख
मॉडर्न शैली की गणेश मूर्ति बनाने की सूचना मिलने पर बजरंग दल के विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर के नेतृत्व में कार्यकर्ता संबंधित मूर्तिकार के पास पहुंच गए। वहां बन रही प्रतिमाओं को देखकर कार्यकर्ता भड़क उठे और हंगामा कर दिया, साथ ही धार्मिक भावनाओं के खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए तीन कलाकारों के मुंह पर कालिख पोत दी। साथ ही पिटाई भी कर दी। इस घटनाक्रम के बाद इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
बजरंग दल के कार्यकर्ता जब विवादित गणेश प्रतिमा बनाने की जानकारी मिलने के बाद मूर्तिकारों को लेकर खजराना थाने पहुंचे, तो वहां ड्यूटी पर तैनात एएसआई सुरेंद्र सिंह से उनकी तीखी बहस हो गई। मामला गंभीर होता देख, थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद बजरंग दल के प्रदेश संयोजक लक्की रघुवंशी ने मूर्तिकार चंद्रनाथ पाल, रतनलाल पाल और राजू पाल के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोप लगाया गया कि इन कलाकारों ने विवादित शैली में मूर्तियां बनाकर धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास किया है। फिलहाल पुलिस ने कारीगरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मजदूरों के पुलिस वेरिफिकेशन पर उठे सवाल
लक्की रघुवंशी ने यह भी आरोप लगाया कि इन मूर्तिकारों ने पहले भी देवी प्रतिमाओं को बुर्के में दर्शाया था, जिससे विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि इन कारीगरों के साथ 50 से अधिक मजदूर शहर में अलग-अलग स्थानों पर काम कर रहे हैं, लेकिन इनमें से किसी का भी पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुआ है। इस जानकारी के बाद पुलिस ने सभी कारीगरों और मजदूरों के दस्तावेज जांचना शुरू कर दिया है।
पुलिस ने मूर्तिकारों को दी चेतावनी
खजराना थाना प्रभारी मनोज सेंधव ने बताया कि विवाद के बाद सभी मूर्तिकारों के साथ बैठक की गई है। उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि मूर्ति निर्माण करते समय धार्मिक भावनाओं का विशेष ध्यान रखें। किसी भी धार्मिक समूह की आस्था को ठेस न पहुंचे और सामाजिक सौहार्द बना रहे।
साथ ही, पुलिस ने सभी कारीगरों की पहचान संबंधी जानकारी एक रजिस्टर में दर्ज करना शुरू कर दिया है। इसमें उनका पूरा नाम, पता और आधार कार्ड जैसी जानकारी शामिल की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा: विदेश दौरे से लौटते ही CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, इस दिन आएंगे 27वीं किस्त के ₹1500
लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त का इंतजार कर रही हितग्राही महिलाओं के लिए खुशखबरी है। मोहन सरकार रक्षाबंधन से पहले अगस्त में लाड़ली बहनों को राखी का गिफ्ट देगी। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…