Advertisment

इंदौर में महिला वकील के साथ कोर्ट परिसर में छेड़छाड़: हाथ पकड़कर साथ चलने का बनाया दबाव, केस दर्ज

Indore News: इंदौर में महिला वकील के साथ कोर्ट परिसर में छेड़छाड़ के मामले में एमजी रोड पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

author-image
Kushagra valuskar
इंदौर में महिला वकील के साथ कोर्ट परिसर में छेड़छाड़: हाथ पकड़कर साथ चलने का बनाया दबाव, केस दर्ज

Indore News: इंदौर में महिला वकील के साथ कोर्ट परिसर में छेड़छाड़ के मामले में एमजी रोड पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी का नाम रोहित होलकर है, जो महिला वकील को पहले से जानता था। उसे लगातार परेशान कर रहा था। महिला ने उसकी हरकतों से तंग आकर उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद आरोपी उसे कोर्ट परिसर तक जाकर परेशान करने लगा।

Advertisment

महिला वकील ने पुलिस को दी शिकायत

महिला वकील ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि गुरुवार (13 फरवरी) को कोर्ट में थी। तभी आरोपी रोहित होलकर ने रास्ता रोककर हाथ पकड़ लिया। उसने महिला से पूछा कि उसका नंबर ब्लॉक क्यों किया। फिर जबरदस्ती साथ चलने को कहा। इस दौरान आरोपी ने अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया।

साथी वकीलों ने दिया साथ

महिला वकील की आवाज सुनकर आसपास मौजूद साथी वकील मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। बाद में पीड़िता ने एमजी रोड थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

publive-image

छत्रीपुरा पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

छत्रीपुरा पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश पिछले महीने एक शराब की दुकान पर तोड़फोड़ करने और कर्मचारी का सिर फोड़ने का आरोपी था। इसके अलावा, यह 13 साल पहले पंचमूर्ति नगर में गोली मारकर हत्या करने के मामले में भी आरोपी रह चुका है। पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए कार्रवाई की, लेकिन वह भागने की कोशिश में गिर गया, जिससे उसके हाथ-पैर टूट गए।

Advertisment

पुलिस ने की सूचना पर कार्रवाई

टीआई केपी यादव के अनुसार, बुधवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि फरार इनामी बदमाश विनोद थोरात, निवासी सुदामा नगर, एमओजी लाइन स्थित पानी की टंकी के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने उसकी घेराबंदी कर दी।

जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, बदमाश तेजी से भागने लगा। भागते समय वह एमओजी लाइन के टूटे मकान के मलबे पर गिर गया, जिससे उसके हाथ-पैर में चोट आ गई।

बदमाश को कोर्ट पेश कर जेल भेजा गया

पुलिस ने बदमाश का उपचार करवाने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है। यह बदमाश पहले भी कई गंभीर अपराधों में शामिल रह चुका है और पुलिस की नजर में इनामी अपराधी था।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

MP High Court News: पुलिस आरक्षक भर्ती में रोजगार पंजीकरण जरूरी नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को रखा बरकरार

पीवी रेड्डी आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं करने पर High Court सख्त, पेंशनर्स की अधूरी मांग पर सरकार से मांगा जवाब

MP news Indore News Indore High Court female lawyer female lawyer molested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें