Indore News: इंदौर में महिला वकील के साथ कोर्ट परिसर में छेड़छाड़ के मामले में एमजी रोड पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी का नाम रोहित होलकर है, जो महिला वकील को पहले से जानता था। उसे लगातार परेशान कर रहा था। महिला ने उसकी हरकतों से तंग आकर उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद आरोपी उसे कोर्ट परिसर तक जाकर परेशान करने लगा।
महिला वकील ने पुलिस को दी शिकायत
महिला वकील ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि गुरुवार (13 फरवरी) को कोर्ट में थी। तभी आरोपी रोहित होलकर ने रास्ता रोककर हाथ पकड़ लिया। उसने महिला से पूछा कि उसका नंबर ब्लॉक क्यों किया। फिर जबरदस्ती साथ चलने को कहा। इस दौरान आरोपी ने अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया।
साथी वकीलों ने दिया साथ
महिला वकील की आवाज सुनकर आसपास मौजूद साथी वकील मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। बाद में पीड़िता ने एमजी रोड थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
छत्रीपुरा पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
छत्रीपुरा पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश पिछले महीने एक शराब की दुकान पर तोड़फोड़ करने और कर्मचारी का सिर फोड़ने का आरोपी था। इसके अलावा, यह 13 साल पहले पंचमूर्ति नगर में गोली मारकर हत्या करने के मामले में भी आरोपी रह चुका है। पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए कार्रवाई की, लेकिन वह भागने की कोशिश में गिर गया, जिससे उसके हाथ-पैर टूट गए।
पुलिस ने की सूचना पर कार्रवाई
टीआई केपी यादव के अनुसार, बुधवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि फरार इनामी बदमाश विनोद थोरात, निवासी सुदामा नगर, एमओजी लाइन स्थित पानी की टंकी के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने उसकी घेराबंदी कर दी।
जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, बदमाश तेजी से भागने लगा। भागते समय वह एमओजी लाइन के टूटे मकान के मलबे पर गिर गया, जिससे उसके हाथ-पैर में चोट आ गई।
बदमाश को कोर्ट पेश कर जेल भेजा गया
पुलिस ने बदमाश का उपचार करवाने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है। यह बदमाश पहले भी कई गंभीर अपराधों में शामिल रह चुका है और पुलिस की नजर में इनामी अपराधी था।
यह भी पढ़ें-