Advertisment

Indore Fake Police Inspector: खाकी वर्दी में पहुंचा नकली TI गिरफ्तार, राजा रघुवंशी की हत्या की पूछताछ करने पहुंचा था

Indore Fake Police Inspector: इंदौर में पुलिस ने खाकी वर्दीधारी एक नकली टीआई को गिरफ्तार किया है। वह ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की पूछताछ करने पहुंचा था।

author-image
sanjay warude
Indore Fake Police Inspector

Indore Fake Police Inspector

Indore Fake Police Inspector: इंदौर में पुलिस ने खाकी वर्दीधारी एक नकली टीआई को गिरफ्तार किया है। वह ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की पूछताछ करने पहुंचा था। परिवार को उस पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद आरोपी को ​थाने ले जाया गया।

Advertisment

दरअसल, गुरुवार शाम करीब 6 बजे, राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने अपने बेटों को फोन कर बताया कि एक पुलिसकर्मी घर आया है, जिसके कंधे पर तीन स्टार लगे हैं। जब राजा के भाई विपिन रघुवंशी और अन्य सदस्य घर पहुंचे, तो उस शख्स ने खुद को राजा का दोस्त बताना शुरू कर दिया। जब उससे पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज दिखाने को कहा गया, तो वह घबरा गया। इसके बाद देर रात राजेंद्र नगर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद उस शख्स को थाने ले आई।

Indore Fake Police Inspector

राजस्थान का निकला ​नकली TI

राजेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए नकली TI की पहचान राजस्थान के रतनगढ़ निवासी बजरंग लाल जाट के रूप में हुई है। विपिन रघुवंशी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। यह घटना शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े करती है।

यह खबर भी पढ़ें: MP CM Flag Hoisting: मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण, सीएम मोहन यादव ने कहा- किसानों को बिजली बिल मुक्त करने का लक्ष्य

Advertisment

खुद को रेलवे कर्मचारी बताया

राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि जब उन्होंने घर आए खाकी वर्दी पहने इस शख्स से पूछताछ की, तो उसने खुद को रेलवे का कर्मचारी और उज्जैन में पोस्टिंग पर होने का दावा किया। उसने अपना नाम बजरंग लाल बताते हुए कहा कि वह 2021 में राजा से महाकाल मंदिर में मिला था। विपिन को इस पर संदेह हुआ, क्योंकि उस समय कोविड लॉकडाउन था और राजा बाहर नहीं जाते थे।

पहचान पत्र मांगा तो जवाब नहीं दिया

विपिन रघुवंशी ने बजरंग से पहचान पत्र मांगा तो वह जवाब नहीं दे सका और बहाने बनाने लगा। उसने कहा कि वह राजा की मौत पर दुख व्यक्त करने आया है, लेकिन जब विपिन ने उससे सवाल किए, तो वह बहस करने लगा। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस की जांच में पता चला कि बजरंग लाल न तो रेलवे का कर्मचारी है और न ही कोई पुलिस अधिकारी है, उसके पास कोई भी वैध पहचान पत्र नहीं था।

यह खबर भी पढ़ें: MP Paramedical College:हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, SC-हम स्टे लगा चुके, ये निर्देश व्यवस्था के अनुरूप नहीं

Advertisment

पहले भी कर चुका ठगी की कोशीश

राजेंद्र नगर थाना टीआई नीरज बिरथरे की सख्ती से पूछताछ करने पर, आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने राजा की मौत की खबर सोशल मीडिया पर देखी थी और वह परिवार को ठगने के इरादे से आया था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि वह पहले भी इस तरह के फर्जीवाड़े कर चुका है।

राजा रघुवंशी की मौत का मामला

ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को सोनम से शादी हुई थी। 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय गए थे। 24 मई को उनका परिवार से संपर्क टूटा था। 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला। 3 जून की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने सोनम को यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे से ढूंढा। जिसके बाद मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। इस मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनमें से तीन को जमानत मिल चुकी है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP Moong Zahr: मूंग में तय मात्रा से 3 गुना ज्यादा कीटनाशक मिला, हार्ट समेत मांसपेशियों के लिए धीमा जहर !

MP Moong Zahr

Madhya pradesh Moong Zahr: मध्यप्रदेश से निकली मूंग में तय मात्रा से ज्यादा क्लोरान्ट्रानिलीप्रोल कीटनाशक मिला हुआ है, जो धीमे जहर के रूप में व्यक्ति के हार्ट, मांसपेशियों समेत अन्य अंग में घुल रहा है। यह खुलासा एक मीडिया समूह द्वारा कराए गए सर्वे में हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Indore News Raja Raghuvanshi murder Case Indore fake TI Arrested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें