MP Indore News: इंदौर के शंकरबाग इलाके में देर रात फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

MP Indore News: इंदौर के शंकरबाग इलाके में देर रात फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, Indore factory Fire News Fire broke out at factory in Shankar Bagh area no injuries more than 15 fire engines doused Fire MP

MP Indore News: इंदौर के शंकरबाग इलाके में देर रात फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

Image Source:Twitter@ANI

Indore factory Fire News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इंदौर जिले के शंकरबाग इलाके (Shankar Bagh area) में रविवार देर रात एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल की 15 से ज्यादा गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है।

जानकारी के मुताबिक, चिराग जैन के अरिहंत सेल्स गोदाम में आग लगी थी। यहां कृषि उपकरण और पाइप तैयार किए जाते हैं। शंकरबाग के कासानी परिसर में लगभग चार से पांच अगल-अलग गोडाउन हैं। इनमें से प्लास्टिक के दाने, प्लायवुड और बारदान के गोदाम में आग लग गई। सभी गोडाउन मालिक एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। हालांकि आग पर काबू पाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर इन तीनों गोडाउन से सटे अन्य गोडाउन को भी खाली कराने का काम रात में ही शुरू किया गया।

Ghaziabad Shamshan Ghat: गाजियाबाद श्मशान घाट हादसे में अब तक 25 की मौत, ईओ समेत तीन गिरफ्तार, ठेकेदार फरार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article