Advertisment

इंदौर में आंखों के ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत: एनेस्थीसिया देते ही शॉक में गई बुजुर्ग, CMHO ने डॉक्टर को हटाया

Indore News: इंदौर के सर सेठ हुकुमचंद अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने पहुंची एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला एनेस्थीशिया देते समय शॉक में चली गई, इसके बाद डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया

author-image
BP Shrivastava
Indore News

Indore News: इंदौर में सर सेठ हुकुमचंद अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने पहुंची एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बताते हैं आंखों की सर्जरी के दौरान एनेस्थीसिया देते ही वह शॉक में चली गई। इसके बाद डॉक्टर्स के सभी प्रयास बेकार रहे। आनन-फानन में महिला को एमवाय अस्पताल रेफर किया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Advertisment

यहां बता दें, नार्थ तोड़ा निवासी ललिता (62) पति राजू गुरुवार को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने आई थी।

डॉक्टर को जिला अस्पताल में अटैक किया, जांच होगी

एक दिन बाद यानी शुक्रवार को उसकी मौत की जानकारी सामने आते ही सीएमएचओ डॉ. बीएस सेत्या ने हॉस्पिटल ने ऑप्थेलमोलॉजिस्ट डॉ. कमला आर्य को हटाते हुए जिला अस्पताल में अटैच कर दिया। साथ ही सीएस डॉ. सीएल सोढ़ी की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय जांच टीम बनाई, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

ये भी पढ़ेंMP में सड़क हादसा, दो की मौत: सिंगरौली में हाइवा ने बाइक सवारों को कुचला, गुस्साए लोगों ने 11 वाहनों में लगाई आग

Advertisment

एनेस्थीसिया देते ही शॉक में चली गई

सीएमएचओ ने बताया महिला पिछले कई दिनों से अस्पताल में जा रही थी। वह डायबिटीज और हाईपरटेंशन की मरीज थी। गुरुवार को उसका ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल सामान्य था। इसके चलते उसकी सर्जरी प्लान की गई थी। सर्जरी के लिए उसे लोकल एनेस्थीसिया (सामान्य) दिया गया था। इसके बाद वह अचानक शॉक में चली गई। उसे सीपीआर भी दिया गया था। फिर उसे एमवाय अस्पताल रेफर किया गया था जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।

इटारसी में रेलवे चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार: CBI ने 75 हजार की घूस लेते पकड़ा, बिल पास करने मांगे थे पैसे

Itarsi Railway Inspector Bribe

Itarsi Railway Inspector Bribe: मध्यप्रदेश के इटारसी रेलवे जंक्शन पर सीबीआई ने रेलवे के चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर हरिमोहन मीना को 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार, 14 फरवरी को रात प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित इंस्पेक्टर के कार्यालय में की गई। यह कार्रवाई करने सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम  भोपाल से पहुंची थी। शिकायतकर्ता और रेलवे ठेकेदार योगेश साहू ने बताया कि उन्होंने रैंक पैकिंग का काम किया था। उनके 9 लाख रुपए के बिल को पास करने के लिए हेल्थ इंस्पेक्टर मीना 75,000 रुपए की रिश्वत की मांग रहे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
Indore News eye operation Woman dies Indore eye operation CMHO Indore Ayushman Arogya Mandir Indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें