Advertisment

इंदौर में आंखों के डॉक्टर से 30 लाख की ठगी: क्लिनिक के लिए उपकरण खरीदने किया पेमेंट, नहीं मिली डिलीवरी

Indore Eye doctor fraud: इंदौर में आंखों के डॉक्टर से 30 लाख की ठगी हो गई। डॉक्टर ने एक कंपनी को क्लिनिक के लिए उपकरण खरीदने पेमेंट किया, लेकन उसने डिलीवरी नहीं दी

author-image
BP Shrivastava
Indore Eye doctor Fraud

Indore Eye doctor Fraud: इंदौर के पलासिया में एक आंखों के डॉक्टर के साथ फ्रॉड हो गया। वॉट्सऐप पर संपर्क कर 'केयर ग्लोबल इंडिया' नाम की कंपनी ने उनसे ठगी की। मामले में पलासिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

इस तरह शुरू हुई कहानी...

पुलिस के मुताबिक, डॉ. महेश अग्रवाल का पलासिया इलाके में 'श्री गणेश नेत्रालय' नाम से क्लिनिक है। उन्होंने बताया कि क्लिनिक के लिए उन्हें ऑप्थेलमोलॉजी उपकरणों की जरूरत थी, जिसके लिए उन्होंने परिचितों से संपर्क किया। इस दौरान गाजियाबाद के आदित्य सिटी, इंदिरापुरम के रहने वाले राकेश कौल ने उनसे वॉट्सऐप पर संपर्क किया।

आरोपी ने ऐसे ऐंठे रुपए

राकेश ने खुद को 'केयर ग्लोबल इंडिया' नामक कंपनी का डायरेक्टर बताया। इसके बाद उपकरणों को लेकर बातचीत हुई। राकेश के बताए कोटक महिंद्रा बैंक के खाते में डॉक्टर ने 5 लाख रुपए जमा किए। इसके बाद राकेश द्वारा और डिमांड करने पर डॉक्टर ने 40 लाख रुपए का लोन लिया और उसमें से 19 लाख रुपए राकेश कौल की कंपनी को दिए।

इसके बाद एक बार और 5 लाख रुपए का पेमेंट किया। डॉक्टर ने बताया कि एक साल बीतने के बाद भी राकेश कौल ने उपकरण नहीं दिए हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: पन्ना में वीडियो कॉल पर सुसाइड: चीखते चिल्लाते रहे परिजन, युवक फंदे पर झूल गया

अंत में पुलिस के पास पहुंचे, केस

डॉक्टर अग्रवाल के मुताबिक उन्होंने राकेश से मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। फिर उन्होंने ईमेल और पत्र भेजे, यहां तक कि वकील के माध्यम से कानूनी नोटिस भी भेजा है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अंत में डॉक्टर ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने जांच कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।

विदिशा में ASI रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार: फरयादी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मांग रहा था 10 हजार रुपए

Advertisment

Vidisha ASI Bribe Case: मध्य प्रदेश में लोकायुक्त टीम भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके बाद भी किसी न किसी सरकारी दफ्तर से रिश्वतखोरी के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला विदिशा में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के रिश्वत का सामने आया है। जहां  भोपाल लोकायुक्त ने ASI को 3500 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी ने एक फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे मांगे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indore News Indore Eye Doctor Fraud Eye Doctor Fraud
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें