Advertisment

इंदौर में मासूम को लगाई एक्सपायरी डेट की वैक्सीन: आपत्ति करने पर डॉक्टर ने दंपती को पीटा, जान से मारने की धमकी दी

Madhya Pradesh (MP) Indore Mataram Hospital Expired Vaccine Case: इंदौर में डॉक्टर ने ढाई महीने की बच्ची को एक्सपायर्ड डेट की वैक्सीन लगा दी। माता-पिता ने आपत्ति जताई तो डॉक्टर ने उनके साथ मारपीट की।

author-image
BP Shrivastava
Indore Expired Vaccine

Indore Expired Vaccine

हाइलाइट्स

  • इंदौर में बच्ची को एक्सपायर्ड वैक्सीन
  • डॉक्टर पर मारपीट और धमकी आरोप
  • FIR दर्ज, मामले की जांच जारी
Advertisment

Indore Expired Vaccine: इंदौर में डॉक्टर ने ढाई महीने की बच्ची को एक्सपायर्ड डेट की वैक्सीन लगा दी। माता-पिता ने आपत्ति जताई तो डॉक्टर ने उनके साथ मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए उन्हें अस्पताल से बाहर करा दिया। पुलिस ने दंपती की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली है। जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

मामला सपना-संगीता रोड स्थित मातरम् हॉस्पिटल का है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1990756916088484250

मातरम् हॉस्पिटल की लापरवाही

इंदौर के मूसाखेड़ी निवासी राहुल ठाकुर ने आरोप लगाया कि सोमवार रात वे अपनी बच्ची को वैक्सीन लगवाने सपना-संगीता रोड स्थित मातरम् अस्पताल पहुंचे थे। उनके साथ पत्नी रोशनी भी मौजूद थीं। राहुल का कहना है कि पीडियाट्रिशियन डॉ. हिमांशु अग्रवाल से Hexa-2 वैक्सीन लगवाने की प्रक्रिया के दौरान उन्होंने रिसेप्शन पर 7,030 रुपए फीस जमा की थी।

एक्सपायरी डेट देखकर जताई आपत्ति

राहुल के अनुसार, वैक्सीन लगने के बाद उनकी नजर बच्ची की फाइल पर लगे रैपर पर गई, जिस पर मई 2025 की एक्सपायरी डेट लिखी थी। उन्होंने इस पर आपत्ति जताई। उनका दावा है कि इसके बाद डॉक्टर ने फाइल लेकर उस पर दूसरी वैक्सीन का रैपर चिपका दिया।

Advertisment

राहुल का कहना है कि उन्होंने इसे गलत बताया तो डॉक्टर ने उनसे बदसलूकी शुरू कर दी। जब उन्होंने मूल रैपर मांगा तो वह भी नहीं दिया गया।

रैपर मांगने पर विवाद बढ़ा

राहुल का कहना है कि कुछ देर बाद उन्हें पुराना रैपर टेबल पर चिपका हुआ दिखा। जैसे ही वे उसे उठाने लगे, डॉक्टर ने वह रैपर उनसे छीना, जिसके बाद कथित रूप से धक्का-मुक्की और मारपीट की गई। राहुल के मुताबिक स्टाफ ने भी हस्तक्षेप किया और उन्हें अस्पताल से बाहर निकालते हुए धमकी दी गई।

राहुल ने कहा कि उनकी बच्ची शादी के 8 साल बाद हुई है, इसलिए वे बेहद डरे हुए थे।

Advertisment

"पैसे लेकर मामला खत्म करने का दबाव"

राहुल का कहना है कि विवाद के बाद डॉक्टर ने उन्हें वैक्सीन की फीस वापस लेने की बात कही और मामला खत्म करने का प्रस्ताव रखा। किसी तरह वे पत्नी और बच्ची के साथ वहां से निकलकर रात करीब 12 बजे जूनी इंदौर थाने पहुंचे और FIR दर्ज कराई।

अगले दिन दंपती कलेक्टर से भी मिले। राहुल ने बताया कि बच्ची रातभर रोती रही, सुस्त थी, और उन्हें साइड इफेक्ट का डर बना रहा। वे अब दूसरे डॉक्टर से चेकअप करवाने की तैयारी में हैं।

डॉक्टर ने कहा-जांच चल रही है

इस मामले में मातरम् हॉस्पिटल के डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि अभी जांच (इंक्वायरी) जारी है और वे अधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रख रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिया कि जल्द ही मीडिया को भी अपना पक्ष बताएंगे।

Advertisment

FIR दर्ज, जांच जारी

जूनी इंदौर थाने के टीआई अनिल गुप्ता ने कहा कि मामले में डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और जांच की जा रही है।

एक्सपायर्ड वैक्सीन पर विशेषज्ञ की राय

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य सेवा के रिटायर्ड जॉइंट डायरेक्टर डॉ. शरद पंडित ने बताया कि एक्सपायर्ड वैक्सीन से आमतौर पर गंभीर दुष्प्रभाव की संभावना कम रहती है, क्योंकि उनकी पोटेंसी यानी प्रभावकारिता कम हो जाती है।

हालांकि कुछ वैक्सीन में टॉक्सिक शॉक या एडवर्स रिएक्शन का हल्का जोखिम रहता है, लेकिन इस मामले में राहत की बात यह है कि बच्ची को गंभीर दिक्कत नहीं हुई।

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस दोनों अपनी-अपनी स्तर पर कार्रवाई करते हैं।
डॉ. पंडित ने बताया कि हेक्सा वैक्सीन बच्चों को डिप्थीरिया, टिटनेस, काली खांसी (पर्ट्यूसिस), पोलियो और अन्य संक्रमणों से सुरक्षा प्रदान करती है।

Indore News Expired Vaccine
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें