
हाइलाइट्स
- इंदौर में युवती पर एक्स बॉयफ्रेंड का टक्कर
- सीसीटीवी में कैद एक्टिवा से टक्कर की वारदात
- आरोपी पर पहले से 7 आपराधिक केस दर्ज
Indore Ex-Girlfriend Attack: इंदौर में रिश्तों की कड़वाहट ने खौफनाक रूप ले लिया। एक युवक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को तेज रफ्तार एक्टिवा से टक्कर मारकर घायल कर दिया। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। आरोपी की पहचान राजेंद्र चौरसिया के रूप में हुई है, जिस पर पहले से सात आपराधिक केस दर्ज हैं।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1971100791189758406
एक्स गर्लफ्रेंड पर हमले की वारदात
हीरानगर थाना पुलिस के अनुसार घटना 24 सितंबर की शाम को कल्पना नगर इलाके की है। युवती घर लौट रही थी, तभी राजेंद्र ने उसका रास्ता रोक लिया। उसने दोबारा लिव-इन (live-in) में रहने का दबाव बनाया, लेकिन युवती ने इनकार कर दिया। इसके बाद बहस बढ़ी और गुस्से में आरोपी वहां से चला गया। कुछ देर बाद वह एक्टिवा लेकर लौटा और तेज रफ्तार से युवती पर चढ़ा दी। टक्कर लगने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला, जबकि आसपास मौजूद लोगों ने घायल युवती को संभाला।
[caption id="attachment_901926" align="alignnone" width="1197"]
सीसीटीवी फुटेज में युवती को स्कूटी से टक्कर मारते कैद हुआ आरोपी।[/caption]
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
घटना पास के कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ दिखा कि युवती खुद को बचाने के लिए पत्थर उठाती है, लेकिन आरोपी बिना रुके उस पर एक्टिवा चढ़ा देता है। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके बयान दर्ज कर लिए हैं और आरोपी पर छेड़छाड़ व हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें- Bhopal Metro: भोपाल पहुंची CMRS की टीम, ‘ओके रिपोर्ट’ मिलते ही आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी मेट्रो सेवा
लिव-इन रिलेशनशिप से शुरू हुई थी कहानी
पुलिस जांच में सामने आया कि युवती और राजेंद्र लंबे समय तक रिश्ते में रहे थे और कुछ समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे। आरोपी को नशे की लत थी और उसका स्वभाव हिंसक हो गया था। इससे परेशान होकर युवती ने उससे दूरी बना ली और नौकरी के लिए मुंबई चली गई।
इंदौर लौटते ही फिर किया पीछा
हाल ही में युवती अपने पिता के निधन पर इंदौर लौटी थी। इसी दौरान राजेंद्र फिर उसके घर के आसपास मंडराने लगा। बुधवार को जब उसने युवती को अकेला देखा तो दबाव बनाने की कोशिश की और असफल होने पर टक्कर मार दिया। पुलिस ने देर रात आरोपी के घर दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया।
Indore Airport Rat Bite: यात्री को चूहे ने काटा, मैनेजमेंट ने डॉक्टर पर लिया एक्शन, सफाई कंपनी को भी नोटिस जारी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Airport-Rat-Bite.webp)
इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री को चूहे ने काट लिया। इस मामले में एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने तुरंत एक्शन लेते हुए मेडिकल रूम में तैनात डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह को हटाने के साथ नोटिस जारी किया है। आरोप है कि डॉक्टर ने घायल यात्री के इलाज में गंभीरता नहीं दिखाई। वहीं, एयरपोर्ट प्रबंधन ने एयरपोर्ट पर पेस्ट कंट्रोल करने वाली पेस्ट कंट्रोल इंडिया (पीसीआई) कंपनी को नोटिस जारी करने के साथ ही जुर्माना पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें