Advertisment

Indore: इंदौर में अतिक्रमण हटाने से नाराज विधायक महेंद्र हार्डिया ने SDM को लगाई फटकार, जानें क्या कहा

Indore: इंदौर में अतिक्रमण हटाने पर विधायक महेंद्र हार्डिया ने SDM को जमकर फटकार लगा दी। उन्होंने फोन पर कहा कि SDM कलेक्टर से बड़े हो गए।

author-image
Rahul Garhwal
Indore encroachment MLA Mahendra Hardiya SDM video viral

Indore: इंदौर के 5 नंबर विधानसभा क्षेत्र में जंजीरवाला-मालवा मिल रोड पर प्रशासन और ट्रैफिक विभाग ने सड़कों से अतिक्रमण हटाया। दुकानों से 2-3 फीट आगे तक अतिक्रमण किया गया था। कई दुकानदारों ने शेड भी लगाए थे। दुकानदारों ने विधायक महेंद्र हार्डिया से शिकायत की तो उन्होंने SDM प्रदीप सोनी को फटकार लगाई।

Advertisment

टीम के वापस जाने के बाद पहुंचे थे हार्डिया

करीब शाम 4 बजे SDM एसडीएम प्रदीप सोनी और रिमूवल अधिकारी बब्लू कल्याणे ने JCB से अतिक्रमण हटवाना शुरू किया। दुकानदारों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस के होने से दबाव नहीं बना पाए। इसके बाद उन्होंने विधायक महेंद्र हार्डिया को फोन किया। टीम की कार्रवाई के बाद विधायक हार्डिया मौके पर पहुंचे।

MLA हार्डिया ने SDM से कहा- कलेक्टर से बड़े हो गए क्या ?

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1879597202265583893

विधायक महेंद्र हार्डिया ने SDM प्रदीप सोनी को फोन लगाया। उन्होंने कहा कि कलेक्टर से मेरी बात हो गई। हम फुटपाथ खाली करा देंगे, लेकिन आप तो उसके बाद के अतिक्रमण भी हटा रहे हो। मैं तुमसे बात करना चाह रहा था, लेकिन तुम तो बात ही नहीं करते। कलेक्टर बात कर लेते हैं, SDM बात ही नहीं करता। कलेक्टर से बड़े हो गए क्या ? पूरा इंदौर अवैध है तो क्या इंदौर तोड़ दोगे। अब आकर तोड़ो मैं बैठा हूं।

ये खबर भी पढ़ें:बिना दूरबीन के दिखेगा लाल ग्रह, एक लाइन में होंगे मंगल, पृथ्वी और सूरज, जानें कब देखें

Advertisment

'जोनल अधिकारी को हम जूते मारेंगे'

विधायक महेंद्र हार्डिया ने SDM से कहा कि क्षेत्र के जोनल अधिकारी को हम जूते मारेंगे। आप तो निशान लगा दो। हम अतिक्रमण हटवा देंगे।

मध्यप्रदेश में गेहूं खरीदी: 20 जनवरी से शुरू होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 4 हजार उपार्जन केंद्रों पर फसल बेच सकेंगे किसान

gehu kharidi mp 2025 Online Registration madhya pradesh

gehu kharidi mp 2025: मध्यप्रदेश में 20 जनवरी से गेहूं खरीदी के लिए किसानों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। गेहूं खरीदी के लिए 4 हजार उपार्जन केंद्र बनाए जाएंगे। पिछले साल 3800 उपार्जन केंद्र बनाए गए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
indore Indore encroachment Indore encroachment MLA Mahendra Hardiya Mahendra Hardiya SDM MLA Mahendra Hardiya video viral
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें