Advertisment

इंदौर में कांग्रेस नेता के घर ED की रेड: दुबई से लौटे गोलू अग्निहोत्री को एयरपोर्ट से उठाया, कमलनाथ के खास समर्थक

Indore ED Raid: इंदौर में कांग्रेस नेता के घर ED ने छापा मारा, दुबई से लौटे गोलू अग्निहोत्री को एयरपोर्ट से हिरासत में लिया, कमलनाथ के खास समर्थक माने जाते हैं

author-image
BP Shrivastava
Indore ED Raid

Indore ED Raid: इंदौर में कांग्रेस नेता विशाल (गोलू) अग्निहोत्री के घर पर ईडी (ED)ने छापा मारा है। उनके चंदन नगर घर के बाहर सीआरपीएफ तैनात है। बताया जा रहा है कि गोलू अग्निहोत्री सोमवार को दुबई से इंदौर लौटे हैं। ईडी ने उन्हें एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1868661055381250286

जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसियों ने कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के घर से दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी बरामद किए हैं। इस जांच को उज्जैन में सटोरिए पीयूष चोपड़ा की गिरफ्तारी से जोड़ कर देखा जा रहा है। चंदन नगर थाना पुलिस को भी इस कार्रवाई के संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई है। इसी थाना क्षेत्र में गोलू अग्निहोत्री का घर आता है।

उज्जैन में पकड़े गए सट्टा का पीयूष चोपड़ा मुख्य आरोपी

जानकारी के मुताबिक, 14 जून 2024 को उज्जैन पुलिस ने क्रिकेट सट्टा खेलते नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई में 14.58 करोड़ रुपए नकद, 41 मोबाइल, 19 लैपटॉप, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड बरामद किए गए थे।

इसमें मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा था, जिसके पास से 500 रुपए के नोटों की 3000 गड्डियां, 7 किलो चांदी, और 7 देशों की विदेशी मुद्रा भी जब्त की गई थी। पुलिस रातभर नोट गिनती रही। नोट गिनने के लिए मशीनें लगानी पड़ी थी।

Advertisment

[caption id="attachment_718309" align="alignnone" width="932"]publive-image पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ गोलू अग्निहोत्री।[/caption]

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश प्राइम टेबल टेनिस लीग: स्थानीय प्रतिभाओं को मिली खुद की पहचान, जीत का खिताब लॉयन वॉरियर्स के नाम

गोलू इंदौर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं

विशाल (गोलू) अग्निहोत्री वर्तमान में इंदौर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं। उन्होंने 2013 और 2018 में इंदौर-4 विधानसभा सीट से टिकट के लिए दावेदारी की थी, लेकिन उन्हें टिकट हासिल करने में कामयाबी नहीं मिली थी। इसके बाद उन्हें कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। गोलू को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का खास समर्थक बताया जाता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: पुलिस बैंड पार्टी के हर जवान को मिलेगा 10-10 हजार रुपये: CM मोहन यादव का ऐलान, प्रस्तुति पर की सराहना

Indore News kamal nath Indore ED Raid Congress leader house ED raid Golu Agnihotri
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें