हाइलाइट्स
- इंदौर में बजरंग दल ने पकड़ा सेक्स रैकेट, 8 गिरफ्तार।
- वर्ग विशेष की महिला और युवक चला रहे थे रैकेट।
- कमीशन पर हिंदू महिलाओं को बुलाते थे आरोपी।
Indore sex racket: इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। यहां हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को विदुर नगर में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर देह व्यापार में लिप्त पाए गए पांच महिलाओं और तीन युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्यकर्ताओं ने सभी आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। आरोप है कि वर्ग विशेष की महिला और युवक मिलकर सेक्स रैकेट चल रहे थे। इसमें हिंदू महिलाओं को भी शामिल किया गया था। इन महिलाओं को कमीशन पर बुलाया जाता था।
विदुर नगर में चल रहा था देह व्यापार का अड्डा
दरअसल, बजरंग दल के विभाग संयोजक पप्पू कोचले को सूचना मिली कि इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के विदुर नगर में एक महिला जो विशेष समुदाय से है, वह साथियों के साथ देह व्यापार का अड्डा चला रही है। इसके बाद पप्पू कोचले अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे।
वहां पहुंचने पर उन्होंने एक युवक शाहरुख (निवासी रीवा) को पकड़ा। प्रारंभिक पूछताछ में शाहरुख ने यह स्वीकार किया कि वह महिला के साथ मिलकर देह व्यापार का रैकेट चला रहा था। वह कमीशन पर हिंदू महिलाओं को बुलाता और अड्डे पर ग्राहकों को उपलब्ध कराता था। जब हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने अड्डे पर दबिश दी, तो मुख्य महिला और शाहरुख घबरा गए और हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे। वहीं, मौके पर मौजूद अन्य युवक, जो उसी समुदाय से थे, डर के मारे पैरों में बैठकर पिटाई न करने की बात करने लगे।
लोगों की शिकायत पर रैकेट का भंडाफोड़
हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने देह व्यापार में लिप्त पाए गए सभी संदिग्धों को पकड़कर द्वारकापुरी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। बजरंग दल के अनुसार, पिछले कई दिनों से विदुर नगर क्षेत्र में विशेष समुदाय के युवकों का संदिग्ध आना-जाना रहवासियों की चिंता का कारण बना हुआ था। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर मामले की पुष्टि की।
आरोप है कि यह देह व्यापार का रैकेट विशेष समुदाय की एक महिला और उसके सहयोगी युवक द्वारा संचालित किया जा रहा था। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
द्वारकापुरी पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी संदिग्धों से गहराई से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि इस देह व्यापार रैकेट के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। शुरुआती जांच में अनैतिक गतिविधियों की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन नेटवर्क में और कितने लोग जुड़े हुए हैं, इसकी छानबीन जारी है।
ये खबर भी पढ़ें… भोपाल में अब इन रूट्स पर नहीं चलेंगे ई-रिक्शा, नो एंट्री में पकड़े जाने पर कटेगा चालान
मकान से आपत्तिजनक सामग्री बरामद
इस रैकेट को पकड़ने के दौरान बजरंग दल के विभाग सह मंत्री पप्पू कोचले, जिला मंत्री अनिल पाटिल, राजेश राठौर, सचिन प्रजापति, दीपक कोठे और हेमंत शर्मा मौके पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि छापे के दौरान कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है, जिसे जांच का अहम हिस्सा बनाया गया है।
इसके अलावा, मौके से मोबाइल फोन और कई जरूरी दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। पुलिस इन सबका विश्लेषण कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि देह व्यापार का यह रैकेट कब से सक्रिय था और इसमें किन-किन लोगों की संलिप्तता हो सकती है। इसके साथ ही पुलिस मकान मालिक की भूमिका की भी जांच कर रही है। यदि उसकी संलिप्तता पाई गई, तो उसे भी आरोपी बनाया जा सकता है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।