Advertisment

Indore Firing Death: द्वारकापुरी में दो पक्षों में फायरिंग, चाकूबाजी, दिग्विजय नगर मल्टी में गोली चली, एक युवक की मौत

Indore Firing Death: इंदौर के द्वारकापुरी में दिवाली पर फायरिंग, पुराने विवाद में एक की मौत और दो घायल, पुलिस ने जांच शुरू की।

author-image
BP Shrivastava
MP में दिवाली पर 36 से ज्यादा जगह आगजनी: भोपाल के शाहपुरा-बैरागढ़ में कारें जलीं, इंदौर में फैक्टरियों-लकड़ी मंडी में आग

Indore Firing Death

हाइलाइट्स

  • इंदौर में दो परिवारों के बीच फायरिंग
  • गोली लगने से एक की मौत, दो घायल
  • दिवाली पर पुराने विवाद में बढ़ा तनाव
Advertisment

Indore Firing Death: इंदौर के द्वारकापुरी क्षेत्र में मंगलवार्र 21 अक्टूबर दोपहर दो पक्षों में विवाद के दौरान फायरिंग हो गई। घटना दिग्विजय नगर मल्टी की है। जिसमें एक परिवार के लोगों ने कई फायर कर दिए। जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो लोगे घायल हो गए हैं।

विवाद में महेश को गोली लगने से मौत

सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

DCP आनंद कलादगी ने बताया कि दो परिवारों के बीच पुराने विवाद को लेकर झड़प हुई। विवाद के दौरान महेश उर्फ बच्चू को गोली लगी, जिसे एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इसके अलावा मंसूर नामक व्यक्ति घायल हुआ, जिसे चाकू लगा था।

Advertisment

इस में दो मुख्य आरोपी हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

दिवाली पर मिलने आए थे

दोनों परिवार मजदूरी करते हैं और लगभग 8 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। करीब एक साल पहले इनके बीच कुछ विवाद हुआ था। आज दिवाली के मौके पर दोनों परिवार मिलने आए थे, लेकिन फिर से विवाद हो गया, जिसमें फायरिंग और चाकूबाजी हुई। घटना में विक्की को भी गोली लगी है। जिसका अस्पताल में इलाज

पहले महेश ने चाकू से वार किया

जानकारी के मुताबिक रमेश और उनकी पत्नी जलु बाई घर पर थे। तब महेश अपने साथी के साथ आया और उनसे विवाद करने लगा। इस दौरान महेश ने दोनों को चाकू मार दिए। कुछ देर बाद रमेश के रिश्तेदार यहां पहुंचे। उन्होंने महेश और उसके साथी पर गोली चला दी। रमेश सब्जी मंडी में काम करता है। परिवार में पत्नी दो बेटे एक बेटी है। परिवार मूल रूप से धार का रहने वाला है।

इस हत्याकांड में मिथुन नाम के युवक का नाम सामने आया है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Bhopal Diwali Kachra: भोपाल में पहली बार पीथमपुर भेजा जाएगा पटाखों का कचरा, वायु प्रदूषण रोकने के लिए नगर निगम की पहल

Bhind Dalit Pitai: भिंड में दलित ड्राइवर से अमानवीयता, मारपीट और पेशाब पिलाने का आरोप, दो आरोपी हिरासत में लिए

Bhind Dalit Pitai

Bhind Dalit Pitai: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में दलित समुदाय के एक ड्राइवर के साथ अमानवीयता का मामला सामने आया है। ड्राइवर ने दो युवकों पर उसे बंधक बनाने, बुरी तरह पीटने और जबरन पेशाब पिलाने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
Indore crime news mp police Indore Firing Death Indore firing Dwarkapuri shootout Mahesh Bachchu Mithun accused Diwali clash Digvijay Nagar incident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें