/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Drink-And-Drive-Case.webp)
Indore Drink And Drive Case
Indore Drink And Drive Case Car Accident: इंदौर के विजय नगर इलाके में एक कार पुलिस चुेकिंग से बचने के लिए दीवार में घुसा दी। सयाजी पेट्रोल पंप पर नोजलमैन को टक्कर मारकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर कार समेत ड्राइवर को पकड़ लिया। जिसके सीसीटीवी फुटेज बुधवार, 24 सितंबर, 2025 को सामने आए हैं।
दरअसल, कार क्रमांक MP 04 EB 7828 का ड्राइवर नशे में बापट चौराहा से तेज स्पीड से आ रहा था। पुलिस चेकिंग के दौरान ड्राइवर कार दौड़ाकर आगे निकलने की कोशिश कर रहा था। इस बीच तेज स्पीड से कार दीवार में घुस गई। जिससे दीवार का कुछ हिस्सा टूट गया।
घेराबंदी कर पुलिस ने कार ड्राइवर को पकड़ा
दीवार तोड़ने के बाद कार सवार सयाजी पेट्रोल पंप पहुंचा। यहां भी उसने कुछ नोजलमैन पर चढ़ाने की कोशिश की, आखिर में एक नोजलमैन को टक्कर मारते हुए भाग निकला। इससे पहले कार ड्राइवर दो बाइक को टक्कर मारकर निकला था। शिकायत पर पुलिस ने पीछा कर कार ड्राइवर को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
अधिक शराब पीया हुआ था आरोपी, केस दर्ज
घेराबंदी के बाद कार ड्राइवर को पुलिस से पूछताछ की। ड्राइवर ने अपना नाम सुशील तिवारी बताया। जांच में पाया कि सुशील अधिक शराब पीया हुआ था। पुलिस ने सुशील के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान बनाया है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Ujjain Car Stunt Video: 9 साल का बेटा कार के दरवाजे पर लटका, पिता कर रहा था ड्राइव, पुलिस के रोकने पर बोला-मस्ती-मजाक था
[caption id="attachment_901301" align="alignleft" width="1225"]
Madhya Pradesh Ujjain Fortuner Car Stunt Video: मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक हैरान करने वाले स्टंट का वीडियो सामने आया है। जिसमें 9 साल के बेटे को कार के दरवाजे पर लटकाया और पिता तेजी से कार चला रहा था। जब पुलिस ने रोका तो बोला कि मस्ती-मजाक कर रहा था। हालांकि, उसकी इस हरकत पर पुलिस ने उसे फटकार लगाई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...[/caption]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें