/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/0JTnp6pW-nkjoj.webp)
debut at the Cannes Film Festival
हाइलाइट्स
- इंदौर की डॉ.ने किया कांस फिल्म महोत्सव में डेब्यू
- मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में जीता था खिताब
- डेब्यू से किया सभी का ध्यान आकर्षित
Indore doctor Cannes debut: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की डॉक्टर निकिता कुशवाह ने एक बार फिर भारत का नाम रोशन किया है। मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में पहले रनर-अप का खिताब जीतने के बाद अब डॉ. कुशवाह ने वियतनाम में आयोजित कांस फिल्म महोत्सव में अपने डेब्यू से सभी का ध्यान आकर्षित किया है।
पेशे से कार्डियक और रेस्पिरेटरी फिजियोथेरेपिस्ट, डॉ. निकिता कुशवाह ने अपनी शिक्षा इंदौर से प्राप्त की है। अपने चिकित्सा पेशे के साथ-साथ वे समाज सेवा में भी सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं। उन्होंने विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कई सामाजिक अभियानों में भाग लिया है।
[caption id="attachment_820029" align="alignnone" width="1083"]
डॉ. निकिता कुशवाह[/caption]
पहली बार कांस फिल्म महोत्सव में लिया भाग
इस साल पहली बार कांस फिल्म महोत्सव में भाग लेकर डॉ. कुशवाह ने न केवल भारतीय सिनेमा की अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई, बल्कि महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज भी बुलंद की। महोत्सव में उनकी भागीदारी को भारत की वैश्विक पहचान को मजबूत करने के एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।
डॉ. कुशवाह ने इस प्रतिष्ठित महोत्सव में एक विशेष गाउन में शिरकत की, जिसे प्रसिद्ध वियतनामी डिजाइनर ने डिजाइन किया था। "फेयर गॉडेस ऑफ़ स्प्रिंग" नामक इस गाउन को तैयार करने में करीब तीन महीने का समय और 50 से अधिक कलाकारों की मेहनत लगी। गाउन में उपयोग किए गए सभी क्रिस्टल हाथ से बनाए गए हैं और इसकी बुनाई में बेहतरीन कारीगरी का प्रदर्शन देखने को मिला।
यह दिया संदेश
कांस फिल्म महोत्सव में अपनी मौजूदगी से डॉ. कुशवाह ने यह संदेश दिया कि डॉक्टर होना केवल चिकित्सा तक सीमित नहीं, बल्कि समाज में बदलाव की दिशा में भी एक अहम भूमिका निभाई जा सकती है। उनकी इस उपलब्धि पर न केवल इंदौर बल्कि पूरे देश को गर्व है। फिलहाल डॉ. निकिता कुशवाह वियतनाम में हैं और आगे भी सामाजिक मुद्दों पर सक्रियता से काम करने की योजना बना रही हैं।
MPPSC 2025: एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा 2025 स्थगित, आयोग ने इस वजह से लिया फैसला
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Patna-Express-2025-05-18T102237.511.webp)
MPPSC 2025 Mains Postponed: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा 9 जून 2025 को आयोजित की जानी थी, लेकिन अब आयोग ने इसे अगली सूचना तक टाल दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें