Advertisment

Indore Dog Name: कुत्ते के मालिक की शर्मनाक हरकत, कुत्ते का नाम शर्मा रखा, पड़ोसी दंपती के विरोध करने पर कर दी मारपीट

Madhya Pradesh (MP) Indore Dog Sharma Name Controversy: इंदौर में एक पड़ोसी ने शर्मनाक हरकत कर दी। उसने अपने कुत्ते का नाम पड़ोसी के सरनेम पर 'शर्मा' रख दिया। इतना ही नहीं वह पड़ोसी के बाहर निकलने पर अपने कुत्ते को शर्मा कहकर बुलाने लगा।

author-image
BP Shrivastava
Indore Dog Name

Indore Dog Name

हाइलाइट्स

  • इंदौर में पड़ोसी ने अपने कुत्ते का नाम शर्मा रखा
  • शर्मा दंपती के विरोध करने पर की मारपीट
  • कुत्ता मालिक के खिलाफ FIR
Advertisment

Indore Dog Name: इंदौर में एक पड़ोसी ने शर्मनाक हरकत कर दी। उसने अपने कुत्ते का नाम पड़ोसी के सरनेम पर 'शर्मा' रख दिया। इतना ही नहीं वह पड़ोसी के बाहर निकलने पर अपने कुत्ते को शर्मा कहकर बुलाने लगा। इसका पड़ोसी ने विरोध किया तो कुत्ते के मालिक ने उनके साथ मारपीट कर दी। मामला गुरुवार, 11 सितंबर का शिव सिटी का है। पीड़ित दंपती ने राजेंद्र नगर थाने में एफआईआर कराई है।

जानें, क्या है पूरा मामला ?

शिकायतकर्ता वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि वे शिव सिटी में मंदिर के पास निहालपुर मंडी में रहते हैं। वे पीथमपुर स्थित एक निजी कंपनी में जॉब करते हैं। इंदौर में उनके पड़ोस में रहने वाले भूपेंद्र सिंह ने अपने पालतू कुत्ते का नाम शर्मा रखा दिया है। इसके बाद वो जानबूझकर उनके (शर्मा दंपती) सामने अपने कुत्ते को शर्मा कहकर बुलाते हैं।

वीरेंद्र ने बताया कि गुरुवार, 11 सितंबर की रात वे अपनी पत्नी किरण के साथ टहल रहे थे। इसी दौरान भूपेंद्र अपने कुत्ते को घुमा रहा था। आरोप है कि उसने दोस्तों के सामने कहा कि उसने कुत्ते का नाम शर्मा रखा है। उन्होंने कुत्ते का नाम लेते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर दी।

Advertisment

हरकत के बाद मारपीट की

इस पर किरण ने आपत्ति जताई और विवाद बढ़ गया। बात बढ़ने पर भूपेंद्र और उसके साथियों ने वीरेंद्र और किरण के साथ मारपीट कर दी। उन्होंने भूपेंद्र का सिर पकड़ा और गार्डन की दीवार पर पटक दिया। इससे वह घायल हो गए। इसके बाद दंपती थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें: Satna Kisan Samvad: हंगामे के चलते शिवराज का कार्यक्रम रद्द,कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प,बोले-सरकार जनता की आवाज से डरी

3 लोगों के खिलाफ FIR

राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि वीरेंद्र शर्मा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने भूपेंद्र सिंह और उसके दो साथियों को आरोपी बनाया है। उनके खिलाफ खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) और 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।

Advertisment

ग्वालियर में फायरिंग: युवती पर दिनदहाड़े कई गोलियां बरसाईं, पुलिस पर भी फायर, जेल से छूट कर आया था आरोपी

gwalior goli viral video

Gwalior Shooting Incident Girl Injured: ग्वालियर में फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार, 12 सितंबर को दोपहर एक युवक ने लड़की पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। लड़की के मुंह पर गोलियां गली हैं। इसी बीच पुलिस के पहुंचने पर युवक ने पुलिस पर पर फायरिंग की कोशिश की। हालांकि, कुछ देर बाद युवक को दबोच लिया गया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। फायरिंग की घटना रूप सिंह स्टेडियम के पास की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

madhya pradesh Indore Dog
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें