Advertisment

इंदौर में लड़कियों की ड्रेस पहनकर डॉक्टर कर रहा था ऐसा क्राइम: पुलिस ने मारा छापा तब सामने आया कांड

Indore Doctors Wear Girl Dress: प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक डॉक्टर को ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब डॉक्टर को गिरफ्तार किया तो उसकी हालत देखकर चौंक गई।

author-image
Rohit Sahu
इंदौर में लड़कियों की ड्रेस पहनकर डॉक्टर कर रहा था ऐसा क्राइम: पुलिस ने मारा छापा तब सामने आया कांड

Indore Doctors Wear Girl Dress: इंदौर पुलिस ने एक डॉक्टर को खतरनाक क्राइम के मामले में गिरफ्तार किया है। ये डॉक्टर लड़कियों की ड्रेस पहनकर घूम रहा था। पुलिस ने उसके एक साथी को भी पकड़ा है। जब पुलिस ने पूछताछ की तब खुलासा हुआ की डॉक्टर नशे का आदी है और नशा करने के बाद वह अपना मानसिक संतुलन खो देता है। आरोपियों के पास से 30 ग्राम एमडी ड्रग्स और ढाई किलो गांजा बरामद हुआ है। दोनों आरोपी न्यू ईयर पार्टी में कस्टमर्स को नशे का सामान सप्लाई करने के लिए लाए थे।

Advertisment
डॉक्टर खुद की होम्यौपैथी क्लिनिक चलाता है

आरोपी का नाम योगेश लड़इया है, जो बजरंग नगर का निवासी है और होम्योपैथी का डॉक्टर है। दूसरे आरोपी का नाम भरत चौरसिया है। ये दोनों आरोपी दोस्त हैं। यह कार्रवाई डीसीपी राजेश त्रिपाठी की टीम ने मंगलवार रात को की थी, जिसकी जानकारी बुधवार को मीडिया को दी गई। वहीं, दूसरा आरोपी भरत रीवा का रहने वाला है और पिछले तीन साल से मिडलैंड होटल में केयर टेकर का काम कर रहा है। होटल में आते-जाते वक्त उसकी योगेश से दोस्ती हुई, और वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर नशा करता है।

नशे में खो देता है मानसिक संतुलन

नशे के कारण योगेश अपना मानसिक संतुलन खो बैठता है। जानकारी के अनुसार, नशे के बाद वह महिलाओं के कपड़े पहन लेता है और लड़कियों जैसी हरकतें करने लगता है। पुलिस के अनुसार, उसके मोबाइल में इस तरह की कुछ तस्वीरें भी मिली हैं। जब उसे नशे के साथ पकड़ा गया, तब भी उसने महिला के कपड़े पहने हुए थे।

पत्नी के छोड़ने के बाद नशे का आदी हुआ

डॉक्टर के बारे में यह जानकारी सामने आई है कि पत्नी के छोड़ने के बाद वह ड्रग्स का आदी हो गया। उसने ड्रग्स खरीदने के लिए बैंक और अन्य लोगों से कर्ज लेना शुरू कर दिया। पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला कि इसके चलते उसने बैंक से 5 लाख का लोन लिया था, लेकिन इसके बाद भी वह अपनी ड्रग्स की आदत को छोड़ नहीं सका।

Advertisment

यह भी पढ़ें: नए साल में बुजुर्गों के लिए एमपी सरकार का तोहफा: 8 जनवरी से शुरू होगी तीर्थ यात्रा ट्रेन, जानिए कैसे करें आवेदन

indore News in Hindi New Year 2025 indore doctor arrested md drug in indore doctor arrested with md drug Indore Doctors Wear Girl Dress:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें