/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sale-1-5.webp)
हाइलाइट्स
- 10 लाख रुपए में दी गई थी सुपारी
- 6 करोड़ की जमीन को लेकर विवाद
- पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Balwada Crime News:खरगोन जिले के बड़वाह में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इंदौर के डॉक्टर दीपक शर्मा ने अपने छोटे भाई संदीप शर्मा की हत्या की साजिश रच दी। वजह थी पुश्तैनी 6 करोड़ की जमीन पर कब्जा। बुधवार से फरार चल रहे आरोपी डॉक्टर ने बलवाड़ा थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
भाई की मौत के लिए दी सुपारी
पुलिस पूछताछ में डॉक्टर दीपक ने स्वीकार किया कि उसने भाई की हत्या के लिए 10 लाख की सुपारी दी थी। उसने देवास के तनिष रंधावा नाम के युवक से बात की, जो इलाज के लिए उसके पास आया था। दोनों ने मिलकर हत्या की योजना तैयार की और 25 हजार रुपए एडवांस भी दिए।
थार से कुचलने की कोशिश
29 सितंबर की रात जब संदीप अपनी दुकान से घर लौट रहा था, तभी काले रंग की थार (MP 09 DT 8514) में सवार आरोपियों ने पीछा किया और गुजरातीपुरा मोड़ पर पीछे से जोरदार टक्कर मारी। संदीप किसी तरह खेतों में भागकर बच गया। बाद में ग्रामीणों की मदद से पुलिस को जानकारी दी गई।
कार्रवाई में 6 आरोपी गिरफ्तार
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी रविन्द्र वर्मा के नेतृत्व में टीम बनाई गई। एएसपी शकुंतला रुहल, एसडीओपी अर्चना रावत, थाना प्रभारी अनिल बामनिया और साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई कर सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
थार, तलवार और कैश बरामद
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल थार गाड़ी (कीमत ₹15 लाख), तलवार, चाकू और सुपारी की एडवांस राशि ₹17,000 बरामद की है। जांच में पता चला कि डॉक्टर ने पूरी योजना अपने क्लिनिक से बनाई थी और मोबाइल के जरिए संपर्क में था।
जमीन का लालच बना कारण
डॉ. दीपक अपने माता-पिता द्वारा पुश्तैनी जमीन छोटे भाई के नाम कराने से नाराज था। उसी गुस्से ने उसे इस हद तक पहुंचा दिया कि उसने अपने ही भाई की हत्या की कोशिश कराई। फिलहाल पुलिस आरोपी डॉक्टर से पूछताछ कर रही है।
यें भी पढ़ें:MP के OBC आरक्षण पर Supreme Court में सुनवाई टली, हाईकोर्ट भेजने पर कल होगा विचार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sale-1-6.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sale-1-3.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sale-1-2.webp)
चैनल से जुड़ें