/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Diwali-Night-3-Murder.webp)
Indore Diwali Night 3 Murder
हाइलाइट्स
चाकूबाजी की वारदात में की मौत
पुराने विवाद में फायरिंग, एक गई जान
दिवाली की रात से 13 घंटे में तीन मर्डर
Indore Diwali Night 3 Murder: इंदौर में दिवाली की रात से लगभग 13 घंटे के दौरान तीन युवकों की हत्या कर दी गई।
पहली घटना दिवाली की देर रात आजाद नगर के पालदा इलाके में हुई। जहां 10-12 बदमाशों ने अपने ही दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। दूसरी वारदात स्वर्ण बाग कॉलोनी में भी चाकू मारकर की गई, जबकि तीसरा मर्डर गोली मारकर किया गया।
पहली मर्डर: बदमाशों ने घेरकर किया हमला
इंदौर में दिवाली की रात 10-12 बदमाशों ने अपने ही दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। परिजन उसे एमवाय हॉस्पिटल ले गए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात का एक सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें युवक हमले के बाद उठा, लेकिन लड़खड़ाने लगा।
वारदात आजाद नगर के पालदा इलाके की है। आजाद नगर थाना प्रभारी लोकेंद्र भदौरिया के अनुसार, यह वारदात सोमवार देर रात करीब 1 बजे हुई। मृतक की पहचान राजा सोनकर (30), पिता सतीश सोनकर, निवासी पारसी मोहल्ला के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक इस केस में वसीम और उसके साथियों के नाम सामने आए हैं। हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
दूसरा मर्डर: तीन बदमाशों ने किया चाकू से किया वार
दूसरी वारदात इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र की स्वर्ण बाग कॉलोनी में मंगलवार, 21 अक्टूबर दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई। यहां भी एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि क्षितिज खोमने (20) को 3 बदमाशों ने घेर लिया और उस पर चाकू से वार कर दिया। परिजन उसे डीएनएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई।
तीसरा मर्डर: फायरिंग में युवक की मौत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/TJxVakm0-Indore-Firing-Death-300x189.webp)
तीसरी घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में मंगलवार, 21 अक्टूबर दोपहर करीब ढाई बजे की है। यहां दिग्विजय नगर मल्टी में दो परिवारों के बीच विवाद के बाद फायरिंग हुई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।
MP के गौतमपुरा में हिंगोट युद्ध: 5 योद्धा घायल, तुर्रा और कलंगी दल के बीच डेढ़ घंटे चला युद्ध
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Gautampura-Hingot-Yuddh.webp)
Indore Gautampura Hingot Yuddh: इंदौर के देपालपुर स्थित गौतमपुरा में दिवाली के दूसरे दिन यानी धोक पड़वा पर परंपरागत हिंगोट युद्ध शुरू हो गया। वर्षों पुरानी परंपरा के तहत मैदान में गौतमपुरा और रूणजी के वीर योद्धा तुर्रा और कलंगी दलों में बंटकर युद्ध कर रहे हैं। इसमें दोनों पक्षों के योद्धा एक-दूसरे पर हिंगोट (अग्निबाण) चला रहे हैं। आयोजकों का कहना है कि यह जानलेवा युद्ध नहीं है, बल्कि साहस, परंपरा और लोक आस्था का प्रतीक है। इसमें हार-जीत नहीं, बल्कि शौर्य और परंपरा का प्रदर्शन काफी मायने रखता है। यह युद्ध खतरनाक होने के साथ-साथ रोमांचक भी होता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें