Advertisment

indore Nagar nigam: इंदौर सदन में बजट पर चर्चा कम, तीन तलाक, वक्फ, औरंगजेब पर जिक्र ज्यादा, राम, शिवाजी के नारे लगे

Indore Nagar Nigam इंदौर नगर निगम के बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में नेशनल मुदृदे हावी रहे। इसमें बजट पर चर्चा कम की

author-image
Bansal news
indore Nagar nigam: इंदौर सदन में बजट पर चर्चा कम, तीन तलाक, वक्फ, औरंगजेब पर जिक्र ज्यादा, राम, शिवाजी के नारे लगे

इंदौर नगर निगम अटल बिहारी सदन में नमाज।

ndore Nagar nigam: इंदौर नगर निगम के अटल बिहारी सदन में शुक्रवार, 4 अप्रैल को दूसरे दिन भी हंगामा हुआ। पक्ष और विपक्ष ने बजट पर चर्चा करने के बजाय नेशनल मुदृदें ज्यादा हावी रहे, जिसमें तीन तलाक, वक्फ, औरंगजेब का नाम लिया गया, जिसका बीजेपी पार्षदों ने श्रीराम, शिवाजी के नारे लगाकर विरोध किया।

Advertisment

वक्फ बिल के प्रस्ताव से उठा मामला

नगर निगम के 8 हजार 238 करोड़ के बजट पर शुक्रवार को चर्चा की गई। गुरुवार, 3 अप्रैल को सदन में रखे वक्फ बिल प्रस्ताव पर कांग्रेस पार्षद रुबीना खान ने कहा कि आप हमारे कभी तीन तलाक, कभी वक्फ की जमीन जैसे मामलों में क्यों घुस जाते हो? पार्षद रुबीना खान के औरंगजेब का नाम लेने पर बीजेपी पार्षदों ने नारेबाजी शुरु की। कुछ देर तक जय श्री राम, जय छत्रपति शिवाजी, जय संभाजी के नारे गूंजते रहे।

वक्फ जमीनों पर मुस्लिमों का ही कब्जा

सदन में बीजेपी पार्षदों की नारेबाजी के बीच कांग्रेस की महिला पार्षद ने स्वीकारा भी कि वक्फ की जमीनों पर मुस्लिमों ने कब्जा कर रखा है। लंच के बाद मुस्लिम महिला पार्षदों ने नगर निगम परिसर में नमाज पढ़ी। इधर चैत्र नवरात्रि को लेकर बीजेपी पार्षद 45 मिनट के लंच पर चले गए।

मोदी-शाह पर देश बेचने का आरोप

कांग्रेस पार्षद फौजिया शेख अलीम ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंऋी अमित शाह का नाम लिए बिना कहा कि आपने सुना होगा कि दो गुजराती देश बेच रहे हैं, दो खरीद रहे हैं। करबला की जमीन हमें होलकर महाराज ने दी थी। ​जिस पर भाजपा ने कहा कि ताजिए ठंडे करने के लिए दी थी, कब्जे के लिए नहीं। जिस पर फिर हंगामा हुआ।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:

Bhopal property survey: प्रॉपर्टी की वैल्यू कम बताने वालों की अब खैर नहीं, पहचान कर टैक्स स्लैब में लाएंगे

Indore Nagar Nigam Budget: 39 फीट ऊंची विवेकानंद प्रतिमा से डिजिटल एड्रेस तक, इंदौर के बजट में बड़े ऐलान

indore indore nagar nigam Indore Discussion national issues Discussion national issues
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें