Advertisment

Indore Traffic: पहले ही दिन जाम में फंसे इंदौर DIG तो बदल दी ट्राफिक व्यवस्था, अब लंबे जाम से मिलेगा छुटकारा

Indore Traffic: पहले ही दिन जाम में फंसे इंदौर DIG तो बदल दी ट्राफिक व्यवस्था, अब लंबे जाम से मिलेगा छुटकारा indore-dig-stuck-in-jam-on-first-day-changed-traffic-system-now-get-rid-of-long-jam

author-image
Bansal News
Indore Traffic: पहले ही दिन जाम में फंसे इंदौर DIG तो बदल दी ट्राफिक व्यवस्था, अब लंबे जाम से मिलेगा छुटकारा

image source- @SHIFT_Mobility

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में शाम को कई जगहों पर ट्रैफिक जाम हो जाता है। यहां ऑफिस से आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जब यहां के DIG मनीष कपूरिया पहले ही दिन इंदौर पहुंचे तो जाम में फंस गए। इसके बाद कपूरिया ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का फैसला लिया है। इसको लेकर अब नई व्यवस्था लागू की जा रही है। इस नई व्यवस्था के बाद शहर के विभिन्न चौराहों पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा। साथ ही सड़क हादसों में भी कमी आएगी और लोग भी समय से अपने ऑफिस या घर पहुंच सकेंगे।

Advertisment

यह रहेगी व्यवस्था
दरअसल कपूरिया पहले ही दिन शहर के जाम में फंस गए थे। इसके बाद उन्होंने यहां ट्रैफिक व्यवस्था को सबसे पहले ठीक करने का फैसला लिया है। अब ट्रैफिक पुलिस के साथ स्थानीय थानों की पुलिस भी ट्रैफिक व्यवस्था संभालेगी। एसपी, डीएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारी भी चिन्हित पाइंटों पर मौजूद रहेंगे और लोगों को यातायात के लिए जागरूक करेंगे। डीआईजी मनीष कपूरिया ने आदेश दिया है कि अब रोज शाम 5 से लेकर रात 8 बजे तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत यातायात और पुलिस के अधिकारियों ने विशेष कार्ययोजना बनाई है। वहीं, डीआईजी मनीष कपूरिया भी खुद मौके का दौरा करेंगे और व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते रहेंगे। इससे लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगा। इसके लिए शहर के कुछ चौराहों को चिन्हित कर लिया गया है।

Bansal Group Bansal News Breaking News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal dig indore chhutkara form traffic jam dig made new rule for traffic indore jam indore traffic indore traffic jam long jaam manesh kapuriya new system for traffic
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें