Advertisment

Indore Dewas Highway: इंदौर-देवास हाईवे पर निर्माण के चलते ट्रैफिक डायवर्ट, रात 12 से सुबह 7 बजे तक बंद रहेगा मार्ग

Indore Dewas Highway Traffic Diversion: इंदौर से देवास की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे पर जारी पुल व सड़क निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक बाधित न हो इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक इस मार्ग पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है।

author-image
sanjay warude
Indore Dewas Highway Traffic Diversion

Indore Dewas Highway Traffic Diversion

Indore Dewas Highway Traffic Diversion: इंदौर से देवास (Indore to Dewas) की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे (National Highway) पर जारी पुल व सड़क निर्माण (bridge and road construction) कार्य के चलते ट्रैफिक बाधित हो रहा है।

Advertisment

लगातार बन रहे जाम को देखते हुए पुलिस प्रशासन (police administration) ने रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक इस मार्ग पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है। इस अवधि में निर्माण कार्य तेज़ी से किया जाएगा।

अर्जुन बरोद से डकाच्या में प्रभावित

बीते चार दिनों से अर्जुन बरोद (Arjun Barod) क्षेत्र में ब्रिज निर्माण के कारण लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है। दिन में कुछ राहत मिलती है, लेकिन शाम होते-होते फिर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। खासकर एबी रोड के अर्जुन बरोद (Arjun Barod of AB Road) से डकाच्या के बीच पुलिया निर्माण के चलते यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

प्रभावित हो रही आपातकालीन सेवा

स्थिति इतनी गंभीर है कि आपातकालीन सेवाएं जैसे एम्बुलेंस भी जाम में फंस रही हैं, जिससे मरीजों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने रात में ट्रैफिक बंद रखने और वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट करने की योजना लागू की है।

Advertisment

वैकल्पिक मार्ग और व्यवस्था

  • हल्के वाहनों को रात के समय एमआर-11 से देवास नाका होते हुए सांवेर रोड की ओर मोड़ा जाएगा।
  • भारी वाहनों को नेमावर रोड, लेबड़, गरोठ रोड और बदनावर की ओर डायवर्ट किया गया है।
  • मुंबई से आने वाले ट्रक भी बदले हुए मार्ग से गुजारे जा रहे हैं।
  • ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए 25 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
  • प्रशासन ने नागरिकों से वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने और सहयोग बनाए रखने की अपील की है।
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

रतलाम में Contractor शिलोम के ससुर के मकान से शिलांग की SIT ने जब्त किया बैग

Advertisment

Raja Raghuwanshi Murder Case Update

Raja Raghuwanshi Murder Case Update: राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही शिलांग एसआईटी टीम (Shillong SIT Team) रतलाम (Ratlam) पहुंची। यहां एसआईटी (SIT) ने बिल्डिंग कांट्रेक्टर शिलोम जेम्स (Building contractor Shilom James) के ससुराल स्थित ससुर के मकान में सर्चिंग की। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindi news Indore Dewas Highway Indore Dewas Highway Traffic Diversion Indore Dewas Highway Night Construction
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें