Advertisment

MP News: इंदौर विकास प्राधिकरण की बैठक, 3 नए फ्लाईओवर मंजूर, केबल कार चालाने पर बनी सहमति

MP News: जिले में बुधवार को आईडीए (इंदौर विकास प्राधिकरण) की बैठक हुई। इसमें इंदौर के विकास से जुड़े फैसले लिए गए हैं।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: इंदौर विकास प्राधिकरण की बैठक, 3 नए फ्लाईओवर मंजूर, केबल कार चालाने पर बनी सहमति

इंदौर। MP News: जिले में बुधवार को आईडीए (इंदौर विकास प्राधिकरण) की बैठक हुई। इसमें इंदौर के विकास से जुड़े फैसले लिए गए हैं। शहर में ट्राफिक की समस्या से निजात के लिए 3 नए फ्लाईओवर मंजूर किए गए हैं।

Advertisment

नए फ्लाईओवर  महू नाका, बड़ा गणपति और मरी माता चौराहे पर बनाए जाएंगे। इनके निर्माण से शहरवासियों को ट्राफिक जाम से राहत मिलेगी।  साथ ही कॉलोनियों के रहवासियों को बाजार आने-जाने में भी आसानी होगी।

शहर में हवा में चलेगी केबल कार

बैठक में केबल कार चालाने की पर भी सहमति बनी है। इसके संचालन के लिए जल्द ही एजेंसी तय होगी जो फिजिबिलिटी स्टडी करेगी। इसके लिए इंदौर विकास प्राधिकरण टेंडर बुलाएगा। केबर कार पब्लिक ट्रांसपोर्ट रहेगी जिसमें  लोग हवा में सफर कर सकेंगे।

फ्लाईओवर को मिली मंजूरी

वहीं रिंग रोड राजीव गांधी चौराहे से चोइथराम सब्जी मंडी चौराहे तक फ्लाईओवर भी बनाया जाना है। इसका प्रस्ताव आ चुका है। इसके लिए फिजिबिलिटी सर्वे कराने का फैसला हुआ है। इसके लिए नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर 15 दिन में मंजूरी मिली थी।

Advertisment

बाणेश्वरी कुंड को सवारने 12.3 करोड़ मंजूर

बैठक में बाणगंगा स्थित बाणेश्वरी कुंड को सवारने के लिए भी 12.3 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। साथ ही इंदौर विकास प्राधिकरण शहर में गार्डन, झूला, पाथ-वे, फव्वारे, ओपन जिम का बनाएगा।

बैठक में इन कार्यों पर लगी मुहर

लसूडिया मोरी, तलावली चांदा,अरंडिया और मायाखेड़ी में एचटी/एलटी बिजली लाइन का ट्रांसफर (2.34 करोड़ रुपए ) और गांधी नगर से लवकुश जंक्शन तक क्रैश बैरियर (8.30 करोड़ रुपए) निर्माण को स्वीकृति।

तुलसी नगर पुलिया से योजना क्रमांक 134 में वसुंधरा कॉम्पलेक्स के सामने रोड, योजना क्रमांक 139 एवं 169-ए में निर्माणाधीन अंतरराज्यीय बस टर्मिनल और योजना क्रमांक-94 में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पूल के लिए बजट को प्रशासकीय स्वीकृति।

Advertisment

योजना क्रमांक-78 अरण्य में निम्न एवं कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए बनाए गए कोर हाउसेज की लीज नवीनीकरण के सबंध में लीज डीड बनाने के संबंध में राज्य शासन से मार्गदर्शन लेने का भी निर्णय लिया गया।

योजना क्रमांक-78 और योजना क्रमांक टीपीएस-8 में प्रस्तावित भूखंड को महिला उद्यमिता विकास केन्द्र के निर्माण हेतु उपयुक्त पाया गया। इंदौर रीजनल डेवलपमेंट प्लान की कार्ययोजना बनाने हेतु टेंडर के माध्यम से कंसल्टेंट की नियुक्ति का निर्णय भी लिया गया है।

बोर्ड ने सेवा सुरभि संस्था को गणतंत्र दिवस 2024 हेतु 6 लाख रुपए एवं श्री अहिल्योत्सव समिति को अहिल्योत्सव-2023 के लिए 8 लाख रुपए के भुगतान को स्वीकृति दी गई।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें