Advertisment

Indore Policemen Suspend: जुए के पैसे का सेटलमेंट करने के आरोप में 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला

Indore Policemen Suspend: इंदौर के देपालपुर थाने के 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। इन पर जुए की राशि को आपस में बांटकर, मामले को दबाने का आरोप है।

author-image
BP Shrivastava
Indore Policemen Suspend

Indore Policemen Suspend

हाइलाइट्स

  • इंंदौर में 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड
  • जुए का पैसा आपस में बांटने का आरोप
  • देहात  एसपी भूटिया ने की कार्रवाई
Advertisment

Indore Policemen Suspend: मध्य प्रदेश के इंदौर के देपालपुर थाने के 5 पुलिसकर्मियों को रविवार, 10 अगस्त को सस्पेंड कर दिया गया। इन पुलिसकर्मियों पर जुए की राशि को आपस में बांटकर, मामले को दबाने का आरोप है। एसडीओपी और थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर देहात एसपी यांग चेन भूटिया ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।

लाखों का जुआ पकड़कर किया था सेटलमेंट

सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप है कि इन्होंने बिना सीनियर अफसरों को सूचित किए बनेडिया-बिरगोदा के जंगल में 24-25 जुलाई को जुए के अड्डे पर छापा मारा था।

इस कार्रवाई में कई जुआरियों को दबोचा गया और लाखों रुपए कैश जब्त किया। लेकिन, आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने केस दर्ज किए बिना पैसों का बंदरबांट कर लिया और मामला दबा दिया।

Advertisment

ये पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

  • कन्हैयालाल
  • सुनील
  • रवि
  • वीरेंद्र
  • सोनू  (सभी आरक्षक)

देपालपुर SDOP ने किया खुलासा

सूत्र बताते हैं देपालपुर एसडीओपी और थाना प्रभारी ने पुख्ता जानकारी जुटाकर इस मामले का खुलासा किया। जिसकी रिपोर्ट एसडीओपी ने एसपी ग्रामीण को दी।

जिसके बाद एसपी ग्रामीण यांग चेन भूटिया ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Indore Policemen Suspend Indore police suspended Depalpur police Madhya Pradesh gambling case police bribery SP Yang Chen Bhutia no FIR gambling den
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें