/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Depalpur-News.webp)
Indore Depalpur News: इंदौर के देपालपुर में मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस ने ब्लॉक समन्वयक अधिकारी को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी ने स्कूल की मान्यता में समय बढ़ाने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, इसमें से ब्लॉक समन्वयक अधिकारी माता प्रसाद गौड़ स्कूल संचालक से 5 हजार रुपए पहले ही ले चुका था।
5 हजार रुपए पहले ले चुका है अधिकारी
शिकायतकर्ता स्कूल संचालक ने लोकायुक्त पुलिस को बताया कि देपालपुर ब्लॉक समन्वयक अधिकारी माता प्रसाद गौड़ स्कूल की मान्यता का समय बढ़ाने के लिए परेशान कर रहा है। इस काम के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। पांच हजार रुपए उसे दे चुका हूं। काम करने के लिए बिलकुल तैयार नहीं है।
लोकायुक्त पुलिस टीम ने 13 हजार रुपए लेते दबोचा
इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने प्लानिंग कर मामले की सत्यता की जांच की तो उसमें ब्लॉक समन्वयक अधिकारी 18000 रुपए की मांग करता पाया गया। योजना के अनुसार कार्रवाई को अंजाम देते हुए मंगलवार को ब्लॉक समन्वयक अधिकारी को 13 हजार रुपए लेते रंगे हाथों ट्रैप किया गया।
भ्रष्टाचार निवारण की धारा में केस
फिलहाल, लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें