Advertisment

इंदौर में जिला शिक्षा अधिकारी सस्पेंड: CEO जिला पंचायत ने DEO सुषमा वैश्य को किया निलंबित, जानें किसे सौंपा गया प्रभार

Indore DEO Suspend: इंदौर की जिला शिक्षा अधिकारी सुषमा वैश्य को 22 अप्रैल को निलंबित कर दिया गया। DEO का प्रभार अब संयुक्त कलेक्टर विजय कुमार मंडलोई संभालेंगे।

author-image
BP Shrivastava
Indore DEO Suspend

Indore DEO Suspend: इंदौर में जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) सुषमा वैश्य को मंगलवार, 22 अप्रैल को निलंबित कर दिया गया। यह आदेश कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत इंदौर के सीईओ सिद्धार्थ जैन ने जारी किया है।
आदेश में बताया गया कि अब इंदौर डीईओ का प्रभार संयुक्त कलेक्टर विजय कुमार मण्डलोई आगामी ओदश तक संभालेंगे।

Advertisment

देखें, निलंबन आदेश

publive-image

इसलिए हुआ निलंबन

जिले में जनसुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहने वाले अफसरों के खिलाफ कलेक्टर आशीष सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है। इसी के तहत जिला शिक्षा अधिकारी सुषमा वैश्य को निलंबित किया गया है।

कलेक्टर नेअफसरों को जनसुनवाई में मौजूद रहने के दिए थे निर्देश

सोमवार को हुई अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी विभागों के अफसरों को जनसुनवाई में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर ने कहा था, अधिकारी आवेदकों की समस्याएं गंभीरता से सुनें और त्वरित निराकरण करें। जानकारी के अनुसार जनसुनवाई में 250 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अधिकांश आवेदन प्लॉट विवाद, संपत्ति विवाद, पारिवारिक विवाद से जुड़े थे।

कलेक्टर ने यह भी कहा

कलेक्टर ने मौके पर कई मामलों का समाधान किया। बाकी मामलों को समय पर निपटाने के लिए निर्देश दिए गए। जरूरतमंदों को इलाज, शिक्षा और रोजगार में मदद भी दी गई। कलेक्टर ने यह भी कहा कि जो मामले मौके पर नहीं सुलझाए जा सकते, उन्हें सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कर समय पर हल किया जाए।

Advertisment

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मोहन यादव फिर बने नाना: बेटी आकांक्षा के घर गूंजी किलकारी, नातिन को किया दुलार, देखें वीडियो

समस्याओं के निर्देश

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि जनसुनवाई में आए सभी आवेदनों का फॉलोअप किया जाएगा, ताकि किसी आवेदक को फिर से परेशानी न हो। इस मौके पर अन्य विभागीय अधिकारी और अपर कलेक्टर भी मौजूद थे, जिन्होंने नागरिकों की समस्याओं को ध्यान से सुना और उनका समाधान किया।

UPSC में MP का जलवा: ग्वालियर की आयुषी की 7वीं रैंक, रीवा के रोमिल और मंदसौर के ऋषभ ने किया कमाल, जानें इनकी रैंक

Advertisment

UPSC 2024 Result MP toppers

UPSC 2024 Result MP toppers: यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) ने मंगलवार, 22 अप्रैल को सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में मध्य प्रदेश के कई छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। ग्वालियर की आशुषी बंसल ने सातवीं रैंक प्राप्त कर सबको प्रभावित किया है। वहीं, रीवा के रोमिल द्विवेदी को 27वीं और मंदसौर के ऋषभ चौधरी को 28वीं रैंक मिली है। भोपाल के क्षितिज आदित्य शर्मा ने 58वीं और इंदौर के योगेश राजपूत ने 540वीं रैंक हासिल की है। अशोकनगर के आशीष रघुवंशी ने 202वीं रैंक पाई है। इसके अलावा भी कई छात्रों का चयन यूपीएससी में हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indore News Indore Education Department News Indore DEO suspension Indore DEO suspend Indore DEO Sushma Vaishya Suspended District Education Officer Indore Vijay Kumar Mandloi Education News MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें