Advertisment

Delhi 2020: इंदौर में शूट हुई पहली वन-शॉट हिंदी फिल्म ‘दिल्ली 2020’ 14 नवंबर को होगी रिलीज, HC में सभी याचिकाएं खारिज

Delhi 2020 Delhi HC News: इंदौर में शूट हुई पहली वन-शॉट हिंदी फिल्म ‘2020 दिल्ली’ 14 नवंबर को होगी रिलीज, HC में सभी याचिकाएं खारिज indore-delhi-2020-release date 14 nov 2025 update delhi high-court-hindi news pds

author-image
Preeti Dwivedi
Delhi 2020: इंदौर में शूट हुई पहली वन-शॉट हिंदी फिल्म ‘दिल्ली 2020’ 14 नवंबर को होगी रिलीज, HC में सभी याचिकाएं खारिज

Indore Delhi 2020 High Court: भारत की पहली वन-शॉट हिंदी फीचर फिल्म ‘2020 दिल्ली’ अब 14 नवंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म पूरी तरह इंदौर में शूट की गई है। फिल्म को लेकर लंबे समय से विवाद और विरोध चलते रहे, लेकिन आखिरकार दिल्ली हाईकोर्ट ने सभी याचिकाएं खारिज करते हुए इसे रिलीज की हरी झंडी दे दी।

Advertisment

आरोपियों की रोक लगाने की मांग खारिज

दिल्ली दंगों से जुड़े सात आरोपियों ने कोर्ट में फिल्म पर रोक लगाने की अपील की थी। उनका कहना था कि फिल्म से लोगों की नजरों में उनके खिलाफ नकारात्मक छवि बनेगी। लेकिन हाईकोर्ट ने साफ कह दिया कि रचनात्मक आज़ादी पर रोक नहीं लगाई जा सकती। फिल्म को सेंसर बोर्ड से UA 16+ सर्टिफिकेट मिला है।

डायरेक्टर बोले- हमने पूरी ताकत लगाई

फिल्म के लेखक, डायरेक्टर और निर्माता देवेंद्र मालवीय का कहना है कि शुरुआत से ही फिल्म को लेकर उनका अनुभव शानदार रहा। लेकिन जब विवाद खड़ा हुआ तो टीम ने और ज्यादा मेहनत की। उन्होंने कहा – “कुछ लोग किसी भी हाल में इस फिल्म को रोकना चाहते थे, लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी। आखिरकार हमारी मेहनत रंग लाई।”

“बीमारी का इलाज नाम लेने से ही होता है”

देवेंद्र मालवीय ने फिल्म के विरोध करने वालों पर तंज कसते हुए कहा कि अगर किसी बीमारी का नाम ही न लिया जाए तो उसका इलाज कैसे होगा? इसी तरह समाज की समस्याओं पर खुलकर बात करना ज़रूरी है।

Advertisment

विजयवर्गीय ने की तारीफ, टैक्स फ्री कराने का वादा

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने फिल्म के टाइटल सॉन्ग ‘युद्ध कर’ को लॉन्च किया। इस गीत को हिंदी और संस्कृत शब्दों में लिखा गया है और इसे भी डायरेक्टर मालवीय ने ही लिखा है। विजयवर्गीय ने कहा कि वह चाहते हैं यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार से बात कर फिल्म को टैक्स फ्री कराने की कोशिश करेंगे।

इंदौर से निकली आग पूरे देश में फैलेगी

विजयवर्गीय ने कहा कि यह गर्व की बात है कि इंदौर के निर्देशक ने इतनी बड़ी फिल्म बनाई है। उन्होंने कहा – “फिल्म में जो आग दिखाई गई है, वह इंदौर से उठकर पूरे देश में असर दिखाए।”

यह भी पढ़ें: OTT Top 5 Shows: द बैड्स ऑफ बॉलीवुड बना नंबर वन, इस विदेशी सीरीज ने मचाया तहलका, देखें लिस्ट

Advertisment

Delhi 2020:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें