Advertisment

Indore News: दिवाली की अगली सुबह 3 बजे से होगी सफाई, 22 अक्टूबर तक चलेगा व्यापक सफाई अभियान, मेयर बोले-खूब चलाओ पटाखे

Indore Deepawali Swachhata Abhiyan: दिवाली पर इंदौर नगर निगम का विशेष स्वच्छता अभियान, 3 बजे सुबह से सफाई टीमें फील्ड में सक्रिय रहेंगी। 22 अक्टूबर तक शहर में व्यापक सफाई अभियान चलाया जाएगा।

author-image
BP Shrivastava
Diwali Chhath Festival Train: दिवाली-छठ पर चलेगी 3 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, RKMP- दानापुर समेत इन ट्रनों का संचालन

Indore Deepawali Swachhata Abhiyan

हाइलाइट्स

  • दिवाली के बाद इंदौर में सफाई अभियान
  • अगली सुबह 3 बजे से टीमें सक्रिय होंगी
  • जनता से कचरा न फेंकने की अपील
Advertisment

Indore Deepawali Swachhata Abhiyan: दिवाली के दौरान इंदौर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए नगर निगम ने विशेष तैयारियां की हैं। दीपावली स्वच्छता अभियान के तहत 22 अक्टूबर तक शहरभर में व्यापक सफाई अभियान चलाया जाएगा।

इस दौरान नगर निगम की सफाई टीमें अलर्ट मोड पर कार्य करेंगी और पूरे शहर को कचरा मुक्त एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगी। सफाई टीमों को अलसुबह 3 बजे से ही फील्ड में तैनात किया जाएगा।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1980245788744675455

दिवाली बाद बड़े पैमाने पर सफाई अभियान

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि दीपावली के अगले दिन, 21 अक्टूबर की सुबह 3 बजे से शहर भर में सफाई अभियान शुरू होगा। इस अभियान में सभी सफाई टीमें, IWM (इंटीग्रेटेड वेस्ट मैनेजमेंट) और अन्य संबंधित स्टाफ फील्ड में सक्रिय रहेंगे। सभी सफाईकर्मियों को समय पर यूनिफॉर्म में ड्यूटी पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_917964" align="alignnone" width="914"]publive-image महापौर पुष्यमित्र भार्गव।[/caption]

इन इलाकों में सबसे ज्यादा ध्यान

महापौर ने कहा कि मुख्य बाजार, प्रमुख सड़कें और भीड़भाड़ वाले इलाके सबसे अधिक ध्यान में रहेंगे। डस्टबिन और सड़क किनारों की सफाई को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त संसाधनों की तैनाती की गई है। नगर निगम और निजी ट्रैक्टर, डंपर एवं सफाई वाहन फील्ड में कार्यरत रहेंगे ताकि शहर का कोई भी हिस्सा कचरे से अछूता न रहे।

समयबद्ध कचरा स्थानांतरण

जीटीएस (गारबेज ट्रांसफर स्टेशन) से प्रोसेसिंग साइट तक कचरे के समयबद्ध स्थानांतरण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। महापौर ने कहा कि स्वच्छता ही इंदौर का सबसे बड़ा उत्सव है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे निश्चिंत होकर दीपावली मनाएं और कचरे को एकत्र करके सफाई टीमों की मदद करें।

Advertisment

पटाखों और जलते कचरे से सावधानी

महापौर ने निर्देश दिए हैं कि जीटीएस पर जलता हुआ कचरा या पटाखों का मलबा न पहुंचे। प्रत्येक जीटीएस पर पानी के टैंकर रखे जाएंगे और स्टाफ सतर्क रहेगा। पटाखों के कचरे को पानी से गीला करने के बाद प्रोसेसिंग साइट पर भेजा जाएगा। यह व्यवस्था 22 अक्टूबर तक लागू रहेगी।

publive-image

वरिष्ठ अधिकारियों की फील्ड ड्यूटी

दरोगा, सहायक सीएसआई, एचओ अधिकारी, जोनल ऑफिसर और एडिशनल कमिश्नर अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहकर सफाई अभियान की निगरानी करेंगे। पानी, ड्रेनेज, बिजली और स्वच्छता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी फील्ड में रहकर काम की स्थिति पर नजर रखेंगे।

NGO और कचरा प्रबंधन टीमें सक्रिय

सभी NGO और उनकी टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण सुनिश्चित करेंगी। बल्क कचरा वाहनों को समय पर भेजा जाएगा ताकि सड़कों और बड़े संस्थानों से कचरा तुरंत उठाया जा सके।

Advertisment

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से सभी वाहनों की रियल-टाइम निगरानी होगी। महापौर ने जनता से अपील की कि दीपावली के दौरान सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फेंकें और इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन बनाए रखने में सहयोग करें।

ये भी पढ़ें: Indore Road ACcident: ट्रक हादसे में मां-बेटी की मौत, पति घायल, सड़क पार करते वक्त टक्कर मारी

Diwali Chhath Festival Train: दिवाली-छठ पर चलेगी 3 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, RKMP- दानापुर समेत इन ट्रनों का संचालन

Diwali Chhath Festival Special Train

Diwali Chhath Festival Special Train: दिवाली और छठ पर्व पर बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल मंडल से होकर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया है। इनमें रानी कमलापति-दानापुर, रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर और रीवा-हड़पसर के बीच चलने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indore News swachh bharat indore nagar nigam Indore Mayor Swachh Indore Pushyamitra Bhargav Indore Deepawali Swachhata Abhiyan Indore cleanliness drive Diwali sanitation campaign Indore waste management Diwali cleaning drive
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें