Advertisment

Indore DAVV New VC: इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के नए कुलगुरु बने डॉ. राकेश सिंघई, राज्यपाल ने जारी किया आदेश

Indore DAVV New VC: इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के नए कुलगुरु डॉ. राकेश सिंघई बने हैं। राज्यपाल ने नियुक्ति का आदेश जारी किया है।

author-image
Rahul Garhwal
Indore DAVV New VC Dr Rakesh Singhai Devi Ahilya University Hindi News

Indore DAVV New VC: इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के नए कुलगुरु प्रोफेसर डॉ. राकेश सिंघई होंगे। राज्यपाल ने उन्हें कुलगुरु नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है। पूर्व कुलगुरु डॉ. रेणु जैन का कार्यकाल 27 सितंबर को पूरा हो गया था। डॉ. राकेश सिंघई शिवपुरी के रहने वाले हैं। कुलगुरु बनने से पहले प्रोफेसर सिंघई यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय शिवपुरी के निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

Advertisment

davv new vc

[caption id="attachment_671251" align="alignnone" width="788"]davv new kulguru DAVV के नए कुलगुरु डॉ. राकेश सिंघई की नियुक्ति का आदेश[/caption]

कुलगुरु की दौड़ में इंदौर से थे 5 उम्मीदवार

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के नए कुलगुरु की सिलेक्शन प्रोसेस अप्रैल में शुरू हुई थी। देशभर से 200 आवेदन आए थे। इंदौर से ही 15 प्रोफेसर ने कुलगुरु बनने के लिए किस्मत आजमाई थी, लेकिन स्क्रूटनी में सिर्फ 5 ही शामिल हो सके थे। राजीव दीक्षित, आशुतोष मिश्रा, सचिन शर्मा, संजय दीक्षित और कन्हैया आहूजा कुलगुरु की दौड़ में थे। कयास लगाए जा रहे थे कि इंदौर के ही प्रोफेसर को कुलगुरु बनाया जाएगा, लेकिन शिवपुरी के डॉ. राकेश सिंघई को जिम्मेदारी मिलने के बाद सारी अटकलों पर विराम लग गया।

ये खबर भी पढ़ें:सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए खुशखबरी! इस राज्य की केंद्रीय यूनिवर्सिटी में निकली भर्ती

Advertisment

कई आवेदन अधूरे दस्तावेजों की वजह से रिजेक्ट

पिछले दिनों राजभवन से तत्कालीन कुलगुरु रेणु जैन को जारी हुए लेटर के बाद अटकलें थीं कि करीब एक हफ्ते बाद नए कुलगुरु की नियुक्ति होगी। लेकिन शनिवार को अचानक जारी हुए कुलगुरु के आदेश के बाद हर कोई हैरान रह गया। डॉ. रेणु जैन का कार्यकाल खत्म होने के बाद समिति ने उम्मीदवारों के नाम लिफाफे में बंद कर दिए थे। प्राइवेट कॉलेजों में कोड-28 में नियुक्ति को एक्सपीरियंस में जोड़ा गया था। कई उम्मीदवारों के आवेदन डॉक्यूमेंट्स पूरे नहीं होने की वजह से खारिज कर दिए गए थे। सितंबर में 12 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया गया था। उन्हें ईमेल के जरिए 20 सितंबर को इंटरव्यू के बारे में जानकारी दी गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: सिंगापुर-मलेशिया का सबसे सस्ता ट्रिप, पैकेज में रहने से लेकर खाने-पीने तक की सारी सुविधाएँ

DAVV New VC Indore DAVV New VC Dr Rakesh Singhai Indore DAVV New VC Dr Rakesh Singhai Dr Rakesh Singhai New Kulguru Dr Rakesh Singhai New Vice Chancellor of DAVV Devi Ahilya University Indore DAVV के नए कुलगुरु DAVV के नए कुलपति DAVV के नए कुलगुरु डॉ. राकेश सिंघई DAVV के नए कुलपति डॉ. राकेश सिंघई देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के नए कुलगुरु डॉ. राकेश सिंघई Dr Rakesh Singhai New Kulguru of DAVV
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें