Advertisment

Indore Ragging: DAVV के IET हॉस्टल में रैगिंग, जूनियर स्टूडेंट का मुंह कमोड में डालकर फ्लश चलाया

Indore DAVV Ragging IET Hostel: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) के हॉस्टल में जूनियर्स के साथ सीनियर्स ने रैगिंग की। एक छात्र का मुंह कमोड में डालकर फ्लश चाला दिया।

author-image
BP Shrivastava
Indore DAVV Ragging

Indore DAVV Ragging

हाइलाइट्स

  • इंदौर की DAVV में जूनियर छात्र से रैगिंग
  • सीनियर्स ने जूनियर का मुंह कमोड में डाला
  • पुराने रैगिंग केस में 5 सीनियर निष्कासित
Advertisment

Indore DAVV Ragging IET Hostel: इंदौर से इंजीनियरिंग छात्र से रैगिंग (Ragging) का बड़ा मामला सामने आया है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) के हॉस्टल में जूनियर्स के साथ सीनियर्स ने रैगिंग और मारपीट की। गुरुवार, 29 अगस्त की रात बीटेक थर्ड और फोर्थ ईयर के स्टूडेंट्स हॉस्टल पहुंचे और इंट्रो के नाम पर जूनियर्स के साथ मारपीट की। एक छात्र का मुंह कमोड में डालकर फ्लश चाला दिया। पीड़ित स्टूडेंट्स ने भंवरकुआं थाने में शिकायत की है।

कुछ सीनियर्स की पहचान, पूछताछ

पुलिस जांच में कुछ सीनियर स्टूडेंट्स की पहचान भी हो गई है, जिनसे पूछताछ की तैयारी है। वहीं, रैगिंग (Ragging) के एक पुराने मामले में आईईटी ने 6 सीनियर स्टूडेंट्स को हॉस्टल से निष्कासित किया है।

जानकारी के मुताबिक, सीनियर्स हॉस्टल पहुंचे और जूनियर से नाम पूछते हुए मारपीट की। जूनियर स्टूडेंट ने जब इसका विरोध किया, तो सीनियर्स ने शर्मनाक हरकत की। उन्होंने एक जूनियर का चेहरा कमोड में डालकर फ्लश चालू कर दिया। घबराए हुए जूनियर स्टूडेंट्स ने अपने परिजनों और आईईटी प्रबंधन को घटना की पूरी जानकारी दी। इसके बाद वे भंवरकुआं थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। इस घटना के बाद से यूनिवर्सिटी और हॉस्टल में जूनियर घबराए हुए हैं।

Advertisment

6 सीनियर्स हॉस्टल से निष्कासित

IET में जूनियर स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की एक घटना 19 अगस्त 2025 को भी हुई थी। मामले में जांच के बाद आईईटी प्रबंधन ने 22 अगस्त को 6 सीनियर स्टूडेंट्स को हॉस्टल से निष्कासित किया है। पीड़ित स्टूडेंट्स ने बीटेक थर्ड और फोर्थ ईयर के स्टूडेंट्स पर मारपीट का आरोप लगाया और यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) से शिकायत की थी। यूजीसी ने विवि प्रबंधन से जांच करने को कहा था। मारपीट करने वाले स्टूडेंट्स भी हॉस्टल के थे।

ये भी पढ़ें: MP IAS Association: आईएएस एसोसिएशन के पदाधिकारी सीएम से मिले, बोले- विधायक पर कानूनी कार्रवाई की जाए

पहला केस रैगिंग, नहीं बदसलूकी का है

आईईटी के प्रभारी डायरेक्टर डॉ. प्रतोष बंसल ने कहा, पहला मामला रैगिंग का नहीं है। इसमें सीनियर्स ने परिचय प्राप्त करने के नाम पर बदसलूकी की है। इस केस में 6 स्टूडेंट्स को हॉस्टल से निष्कासित किया है। दूसरे मामले की पूरी जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने पर कुछ कह पाएंगे। वैसे जूनियर ने पुलिस से शिकायत की है।

Advertisment

Indore Suicide Case:आरोपों से घिरी इति का सरेंडर, बोली-भूपेंद्र शादी करना चाहता था, मैं नहीं; कहता था पत्नी से नहीं बनती

Indore Suicide Case Update

Indore Suicide Bhupendra Raghuwanshi Suicide Iti Tiwari Case: इंदौर के पब संचालक भूपेंद्र रघुवंशी सुसाइड केस में मुंबई की जिस युवती इति तिवारी का नाम आ रहा था, उसने शुक्रवार, 29 अगस्त को इंदौर पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इति अपने साथ एडवोकेट को लेकर आई और अन्नपूर्णा थाने में हाजिर हुई। उनके वकील जिल शर्मा ने इति पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया। इति पर शुक्रवार देर रात सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indore Ranging DAVV ragging case IET hostel ragging Indore Devi Ahilya Vishwavidyalaya ragging news Indore college ragging case Hostel violence Indore DAVV IET juniors harassment DAVV hostel seniors suspended DAVV ragging police complaint
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें