/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Indore-News-2-1-1.webp)
हाइलाइट्स
इंदौर की बेटी ने Miss MP बनकर किया नाम रोशन
अब मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेंगी खुशी
खुशी ने अपनी मां का पूरा किया सपना
Indore News: इंदौर की बेटी खुशी जयसवाल ने 22 साल की उम्र में मिस MP बनी है। आपको बता दें कि इस कॉम्पिटिशन में 20 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें इंदौर की खुशी जयसवाल (Khushi Jaiswal becomes Miss MP) ने अच्छा प्रदर्शन कर मिस एमपी का खिताब जीता। अब वो मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में भाग लेंगी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1799681782465597820
इंदौर की बेटी ने Miss MP बनकर किया नाम रोशन
जानकारी के मुताबिक, भोपाल में 26 मई को बियांड इन्फिनिटी टैलेंट अकादमी ने इंफिनिटी-2024 में मिस एंड मिस्टर MP पेजेंट का आयोजन किया था।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Indore-News-3-1-447x559.webp)
जिसमें प्रदेशभर के 20 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसके ऑडिशन फरवरी 2024 में हुए थे, जिसमें पहले 60 इसके बाद 40 और आखिरी में 20 लड़कियां सिलेक्ट हुईं थी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Indore-News--447x559.webp)
हालांकि ज्यादातर लड़कियों को उनकी कम हाइट की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया था। नियम के हिसाब से कम से कम 5 फिट 7 इंच हाइट होना जरूरी है।
अब मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेंगी खुशी
आपको बता दें कि विजेता खुशी की हाइट 5 फिट 8 इंच है। इंफिनिटी-2024 में मिस एंड मिस्टर MP पेजेंट में रैम्प वॉक, Q एंड A राउंड, इंट्रोडक्शन और जनरल नॉलेज जैसे कई अलग-अलग राउंड हुए थे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Indore-News-2-7-447x559.webp)
खुसी ने सभी राउंड को क्लियर करते हुए ये खिताब जीता है। अब खुशी मुंबई में होने वाली मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में हिस्सा (Indore News) लेना चाहती हैं। अगर यहां विनर रहीं तो मिस वर्ल्ड के लिए इंडिया को रिप्रजेंट करेंगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Indore-News-4-447x559.jpg)
खुशी ने अपनी मां का पूरा किया सपना
खुशी का कहती हैं कि उनकी मां मिस इंडिया बनना चाहती थीं, लेकिन पारिवारिक माहौल के चलते मॉडलिंग करने की परमिशन नहीं दी गई। मैने अपनी मां का सालों पूराना सपना पूरा किया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Indore-News-5-447x559.webp)
आपको बता दें कि खुशी की मां भारती जायसवाल बिजनेस वुमेन हैं, वहीं पिता अजय जायसवाल भी बिजनेस करते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: MP को मिलेगा 29-0 का इनाम: मोदी कैबिनेट में इन चेहरों की होगी एंट्री ये होंगे ड्रॉप, आज साफ होगी तस्वीर?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us