/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IZoPafnR-indore-dancing-cop-controversy.webp)
हाइलाइट्स
डांसिंग कॉप रणजीत सिंह लाइन अटैच
युवती को इंस्टा पर भेजा मैसेज विवाद
विभागीय जांच में जुटी इंदौर पुलिस
Indore Dancing Police Controversy: इंदौर शहर में मशहूर डांसिंग कॉप रणजीत सिंह पर एक्शन ले लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने रणजीत पर एक्शन लेते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया है। एक युवती ने उन पर यह इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर इंदौर बुलाने का आरोप लगाया है, जिसका वीडियो युवती ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद उन पर यह एक्शन लिया गया।
हालांकि, रणजीत सिंह का कहा कि युवती ने खुद ही मैसेज किया था और वीडियो बनाने के लिए कह रही थी। फिलहाल पुलिस इस मामले की विभागीय जांच कर रही है।
फ्लाइट टिकट और रहने की ऑफर की बात
इंस्टाग्राम पर राधिका सिंह नाम की युवती का कहना है कि ट्रैफिक हवलदार रणजीत सिंह ने उससे दोस्ती करने की कोशिश की। उसने इंदौर बुलाने, फ्लाइट से टिकट कराने और यहां रुकने की व्यवस्था करने का ऑफर भी दिया था। युवती का कहना है कि उसे यह सब गलत लगा, इसलिए उसने रणजीत के प्रस्ताव को साफ तौर पर ठुकरा दिया। वीडियो में राधिका ने साफ कहा कि उसे रंजीत की दोस्ती की कोई जरूरत नहीं और उसे अपनी सीमा में रहना चाहिए।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1968367372529713346
[caption id="" align="alignnone" width="703"]
वायरल चैट।[/caption]
रंजीत सिंह ने क्या सफाई दी
इस पूरे मामले पर रंजीत सिंह का कहना है कि दोनों के बीच कई महीने पहले बातचीत हुई थी। उन्होंने दावा किया कि युवती ने खुद उन्हें कई मैसेज किए थे और वीडियो बनाने की बात भी वही कर रही थी। रंजीत का कहना है कि युवती ने बाद में कई चैट डिलीट कर दी और अब चर्चा में आने के लिए इस तरह का कदम उठा रही है।
इस मामले को डिटेल में पढ़ने के लिए क्लिक करें- इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह पर गंभीर आरोप: युवती ने वीडियो में कहा-दोस्ती के लिए भेजे मैसेज, फ्लाइट टिकट का दिया ऑफर
डांसिंग कॉप नाम से क्यों मशहूर हैं रणजीत
डांसिंग कॉप रंजीत सिंह इंदौर ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक ऐसे जवान हैं, जो सड़क पर डांस करते हुए ट्रैफिक कंट्रोल करने की अपनी अनोखी स्टाइल के लिए देशभर में मशहूर हैं। यातायात को नियंत्रित करने के एकदम नवीन अंदाज के चलते रंजीत जल्द ही मशहूर हो गए। लोग उन्हें सिंघम सर कहकर बुलाने लगे।
[caption id="" align="alignnone" width="1439"]
डांसिंग कॉप रणजीत सिंह।[/caption]
उनकी यह अलग पहचान उन्हें न सिर्फ सोशल मीडिया सेंसेशन बना चुकी है, बल्कि वे कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ चुके हैं। इसके अलावा, वे द कपिल शर्मा शो जैसे बड़े टीवी प्लेटफॉर्म पर भी आमंत्रित हो चुके हैं। आमतौर पर उनकी ड्यूटी इंदौर के हाई कोर्ट चौराहे पर लगती है, जहां लोग उन्हें देखने के लिए रुकते तक हैं।
इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह पर गंभीर आरोप: युवती ने वीडियो में कहा-दोस्ती के लिए भेजे मैसेज, फ्लाइट टिकट का दिया ऑफर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/indore-dancing-cop-controversy.webp)
इंदौर के ट्रैफिक हवलदार रंजीत सिंह, जो ट्रैफिक कंट्रोल के लिए अपनी डांसिंग स्टाइल के कारण सोशल मीडिया पर चर्चित हैं, अब विवादों में घिर गए हैं। डांसिंग कॉप रंजीत सिंह पर इंस्टाग्राम यूजर राधिका सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर उन पर दोस्ती करने के लिए निजी मैसेज भेजने और इंदौर बुलाने का आरोप लगाया है। वहीं, रंजीत सिंह पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें