Advertisment

इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह पर गंभीर आरोप: युवती ने वीडियो में कहा-दोस्ती के लिए भेजे मैसेज, फ्लाइट टिकट का दिया ऑफर

इंदौर के फेमस "डांसिंग कॉप" रंजीत सिंह पर इंस्टाग्राम यूजर राधिका सिंह ने दोस्ती का दबाव बनाने, फ्लाइट टिकट ऑफर करने और इंदौर बुलाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। रंजीत सिंह ने इन आरोपों को साजिश बताया है।

author-image
Vikram Jain
indore dancing cop controversy

हाइलाइट्स

  • फेमस डांसिंग ट्रैफिक कॉप रंजीत सिंह पर गंभीर आरोप।
  • वीडियो में युवती ने कहा जवान ने दोस्ती करने मैसेज भेजे।
  • रंजीत सिंह ने मामले को बताया बदनाम करने की साजिश।
Advertisment

Indore Dancing Cop Ranjit Singh Instagram Girl Accuses Controversy: इंदौर के ट्रैफिक हवलदार रंजीत सिंह, जो ट्रैफिक कंट्रोल के लिए अपनी डांसिंग स्टाइल के कारण सोशल मीडिया पर चर्चित हैं, अब विवादों में घिर गए हैं। डांसिंग कॉप रंजीत सिंह पर इंस्टाग्राम यूजर राधिका सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर उन पर दोस्ती करने के लिए निजी मैसेज भेजने और इंदौर बुलाने का आरोप लगाया है। वहीं, रंजीत सिंह ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे प्रसिद्धि पाने का एक हथकंडा बताया है। दोनों पक्षों की ओर से फिलहाल कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1968367372529713346

विवादों में इंदौर के फेमस डांसिंग कॉप!

इंदौर शहर के चर्चित डांसिंग कॉप रंजीत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में है, ट्रैफिक कंट्रोल के अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल के लिए ट्रैफिक हवलदार रंजीत सिंह एक नए विवाद में फंस गए हैं। एक युवती, जो इंस्टाग्राम पर "राधिका सिंह" के नाम से एक्टिव है, इस युवती ने डांसिंग कॉप पर दोस्ती करने का दबाव बनाने, फ्लाइट टिकट ऑफर करने और इंदौर बुलाने जैसे सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। युवती के गंभीर आरोपों वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

publive-image

युवती ने डांसिंग कॉप पर लगाए आरोप

राधिका सिंह नाम से इंस्टाग्राम आईडी चलाने वाली युवती ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, "ट्रैफिक का यह सिपाही जो बहुत फेमस है, मुझे मैसेज करता रहा। दोस्ती करने की बात की और इंदौर बुलाने का दबाव बनाया।"

Advertisment

युवती ने आगे कहा कि उन्हें यह सब आपत्तिजनक लगा और उन्होंने स्पष्ट इनकार कर दिया। साथ ही सोशल मीडिया पर ही अपनी आपत्ति दर्ज कर दी। साथ ही कहा कि वह अपनी हद में रहे। युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए जवान पर दोस्ती के लिए जबरन दबाव बनाने का आरोप लगाया।

publive-image

फ्लाइट टिकट और इंदौर आने का दिया ऑफर

राधिका सिहं का दावा है कि रंजीत सिंह ने उन्हें फ्लाइट टिकट से आने का ऑफर दिया और इंदौर में रुकने की व्यवस्था करने का भी भरोसा दिलाया था। उन्होंने यह भी कहा कि रंजीत की दोस्ती की जरूरत उन्हें नहीं है। युवती ने अपने वीडियो में दावा किया कि उसे रंजीत सिंह नाम के ट्रैफिक के जवान ने इंदौर बुलाया था।

रंजीत सिंह ने आरोपों का किया खंडन

ट्रैफिक हवलदार रंजीत सिंह ने युवती के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे बदनाम करने और प्रसिद्धि पाने की एक सोची-समझी साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा,

Advertisment

"हमारे बीच कुछ महीने पहले बातचीत हुई थी। उस युवती ने खुद कई बार मैसेज किए और मेरे साथ वीडियो बनाने की इच्छा जताई थी। उसने इंदौर आने की बात भी कही थी। लेकिन अब वह फेमस होने के लिए इस तरह की रणनीति अपना रही है।"

रंजीत सिंह का यह भी दावा है कि युवती ने जानबूझकर बातचीत के कई हिस्से डिलीट कर दिए हैं ताकि पूरी कहानी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा सके।

publive-image

रंजीत सिंह का जवाब- यह एक साजिश है...

युवती के गंभीर आरोपों पर रंजीत सिंह ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने महज मजाक में फ्लाइट और होटल की बात कही थी, जिसे तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।

Advertisment

“मैं न तो उन्हें जानता हूं, न ही कभी मुलाकात हुई। मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। शायद उन्हें फेमस होना है।” आगे कहा कि उन्होंने मेहनत से अपनी पहचान बनाई है और किसी को उसे यूं बदनाम करने का हक नहीं है।

“मैं साइबर सेल और वरिष्ठ अधिकारियों से जांच की मांग करूंगा और मानहानि का मामला भी उठाऊंगा।”

अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं

इस पूरे मामले में अब तक ना तो युवती और ना ही रंजीत सिंह ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल, युवती के गंभीर आरोपों वाला वीडियो वायरल हो रहा है और मामला सोशल मीडिया पर ही चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें...भोपाल में जल्द दौड़ेगी 100 ई-बसें, एक साल में 250 से ज्यादा सिटी बसें बंद, 25 रूट पर केवल 95 ही चालू

कौन हैं डांसिंग कॉप रंजीत सिंह?

डांसिंग कॉप रंजीत सिंह इंदौर ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक ऐसे जवान हैं, जो सड़क पर डांस करते हुए ट्रैफिक कंट्रोल करने की अपनी अनोखी स्टाइल के लिए देशभर में मशहूर हैं। यातायात को नियंत्रित करने के एकदम नवीन अंदाज के चलते रंजीत जल्द ही मशहूर हो गए। लोग उन्हें सिंघम सर कहकर बुलाने लगे।

उनकी यह अलग पहचान उन्हें न सिर्फ सोशल मीडिया सेंसेशन बना चुकी है, बल्कि वे कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ चुके हैं। इसके अलावा, वे द कपिल शर्मा शो जैसे बड़े टीवी प्लेटफॉर्म पर भी आमंत्रित हो चुके हैं। आमतौर पर उनकी ड्यूटी इंदौर के हाई कोर्ट चौराहे पर लगती है, जहां लोग उन्हें देखने के लिए रुकते तक हैं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Indore News #indore police Indore Dancing Cop Ranjit Singh Controversy Dancing Cop Ranjit Singh Radhika Singh Instagram Girl Accuses Dancing Carp Ranjit Singh Ranjit Singh Allegations Dancing Cop Ranjit Singh Case Fake Accusation or Truth Dancing Cop Flight Ticket Offer Dancing Traffic Police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें