/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/कम-नहीं-हो-रही-‘डांसिंग-कॉप-की-मुश्किलें.webp)
हाइलाइट्स
युवती ने डांसिंग कॉप पर लगाए नए गंभीर आरोप
राधिका ने इंस्टाग्राम पर ऑडियो और चैट शेयर की
पुलिस ने रंजीत को लाइन अटैच कर जांच शुरू की
Indore Dancing Cop Controversey: इंदौर के मशहूर "डांसिंग कॉप" रंजीत सिंह पर नए गंभीर आरोप सामने आए हैं। राधिका नाम की युवती ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो और चैट शेयर करते हुए दावा किया कि रंजीत ने दूसरी महिला से आर्थिक मदद मांगी थी। आरोपों के बीच उनकी तबीयत भी बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
दूसरी महिला से पैसे मांगने का आरोप
इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह पर युवती ने लगाया दूसरी महिला से पैसे मांगने का आरोप, ऑडियो वायरल#indore#indoredancingcop#indoredancingcopaudioviral#dancingcopaudioviralpic.twitter.com/6GqwMZRjkR
— Bansal News Digital (@BansalNews_) September 20, 2025
इंस्टाग्राम पोस्ट में लगाए आरोप
राधिका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के साथ ऑडियो क्लिप साझा की है, जिसमें कथित तौर पर रंजीत सिंह एक महिला से पैसों की मदद मांगते सुनाई दे रहे हैं। राधिका का कहना है कि वह महिला भी जल्द सामने आएगी। ऑडियो में एक पुरुष अपनी आर्थिक दिक्कतें, बच्चों की फीस और वैवाहिक समस्याओं का जिक्र कर रहा है, जिसे राधिका रंजीत की आवाज मान रही है।
पहले भी लगाए थे आरोप
राधिका ने पहले भी रंजीत के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे और दो वीडियो वायरल किए थे। अब उन्होंने इस मामले में दूसरी महिला से जुड़ा नया ऑडियो साझा किया है, जिसमें रंजीत पैसे मांगने की बात कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में रंजीत को लाइन अटैच करते हुए जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर इस विवाद पर चर्चा जारी है।
ऑडियो में क्या कहा गया?
रंजीत: “बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे लिए थे, जो डूब गए। बीवी पैसे लेकर मायके चली गई।”
महिला: “जितनी मदद हो सकती है, मैं करूंगी।”
रंजीत: “आप जो बोलोगी, मैं करने को तैयार हूं।”
रंजीत की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
शुक्रवार को आरोपों के बाद रंजीत की तबीयत खराब हो गई। शेल्बी हॉस्पिटल के डॉक्टर विवेक जोशी के मुताबिक उनका बीपी हाई था। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, और उन्हें ICU से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज भी किया जाएगा।
डांसिंग कॉप के खिलाफ हो सकती है कड़ी कार्रवाई
गुरुवार को रंजीत सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया था। एडिशनल कमिश्नर आरके सिंह ने इसके आदेश जारी किए थे। इस मामले में सफाई देने रंजीत शुक्रवार को अधिकारियों से मिलने गए थे, जहां से लौटने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। अब विभागीय जांच के साथ रंजीत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
Chhath Puja Special Trains 2025: छठ पूजा पर यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे की सौगात- चलेगी 50 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें
छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। उत्तर रेलवे ने 19 सितंबर को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 50 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/chat.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/maidan.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/छठ-पूजा-पर-यात्रियों-के-लिए-रेलवे-की-सौगात-चलेगी-50-से-ज्यादा-स्पेशल-ट्रेनें।.webp)
चैनल से जुड़ें