Advertisment

इंदौर में दलित दूल्हे को राम मंदिर जाने से रोका: गेट से लौटा, गांव वालों के आगे कुछ न कर पाई पुलिस, दूल्हे ने क्या कहा

Indore Dalit Dulha Ram Mandir: इंदौर के निहालपुर मुंडी में एक दलित दूल्हे को राम मंदिर में दर्शन करने से रोक दिया गया। मौके पर पुलिस मौजूद थी लेकिन कुछ नहीं कर पाई।

author-image
Rahul Garhwal
Indore Dalit Dulha Ram Mandir Nihalpur Mundi video viral

हाइलाइट्स

  • दलित दूल्हे को राम मंदिर जाने से रोका
  • मंदिर के गेट से लौटा दलित दूल्हा
  • गांव वालों के आगे कुछ नहीं कर पाई पुलिस
Advertisment

Indore Dalit Dulha Ram Mandir: इंदौर में एक दलित दूल्हे को राम मंदिर के अंदर जाने से गांव वालों ने रोक दिया। ये मामला निहालपुर मुंडी का है। मौके पर पुलिस भी मौजूद थी लेकिन गांव वालों के आगे कुछ नहीं कर सकी। दूल्हा गेट से दर्शन करके बारात लेकर आगे बढ़ गया।

मंगलवार शाम का मामला

ये पूरा मामला मंगलवार शाम का है। विशाल चौहान की शादी पालदा क्षेत्र होनी थी। वो निहालपुर मुंडी से बारात लेकर निकला था। राम मंदिर के पास बारात रुकने पर दूल्हा दर्शन के लिए उतरा था। गांव वाले वहां पहले से इकट्ठे थे। उन्होंने दूल्हे को मंदिर में घुसने नहीं दिया। पुलिस को पहले ही सूचना दे दी गई थी। इसलिए राजेंद्र नगर थाने की टीम मौके पर मौजूद थी।

[caption id="attachment_801282" align="alignnone" width="554"]indore dulha दूल्हे को मंदिर के गेट से लौटना पड़ा[/caption]

Advertisment

बलाई समाज का दूल्हा

दूल्हे के कजिन बलराम गौड़ ने बताया कि हमारा बलाई समाज है और गांव खाती समुदाय का है। उन्होंने आरोप लगाया कि दूल्हे को और किसी को भी मंदिर में दर्शन करने नहीं दिए गए। पूरा गांव इकट्ठा हो गया। हमारे पास फोटो-वीडियो हैं। पुलिस भी वहां थी, लेकिन वे कुछ नहीं कर सके। बारात निहालपुर मुंडी से पालदा क्षेत्र में जा रही थी। एक समाज का गांव होने की वजह से हमारे साथ नाइंसाफी हो रही है। फोटो-वीडियो सामने आने के बाद मेरे घर पर धमकी मिल रही है।

लोग बोले- इसे अंदर मत जाने दो

दूल्हे को राम मंदिर में नहीं घुसने देने की घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि इसे अंदर मत जाने दो। वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मी भी दूल्हे के साथ दिख रहे हैं। मंदिर के गेट पर दूल्हा भगवान के दर्शन करता है और आगे बढ़ जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: ग्वालियर में घूस लेत पकड़ाया राजस्व निरीक्षक: जमीन की नापतौल कर कब्जा दिलाने मांगे थे 50 हजार, 30 हजार रुपए लेते ट्रैप

Advertisment

दूल्हा बोला- दुल्हन लेकर दर्शन करने आऊंगा

सहायक पुलिस आयुक्त रुबिना मिजवानी ने बताया कि इस मामले में शिकायत करने के लिए भी उन्हें कहा गया, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं हुई है। दूल्हे का कहना है कि वो दुल्हन के साथ बुधवार को भगवान के दर्शन करने आएगा। सभी लोगों से बात करके उन्हें समझाइश दी गई है।

रिश्वत मांग रहे त्योंथर तहसील के अधिकारी, नोट और गहनों से भरा सूटकेस लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा एक्स आर्मी मैन

Rewa Rishwat ex army man: रीवा कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान एक एक्स आर्मी मैन नोट और गहनों से भरा सूटकेस लेकर पहुंच गया। एक्स आर्मी मैन का कहना था कि वो ये गहने और पैसे अधिकारियों को रिश्वत देने के लिए लाया है। उसने त्योंथर तहसील के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसकी पुश्तैनी जमीन को सरकारी घोषित कर दिया है, जबकि सारे कागजात उसके पास हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
#indore police Indore Dalit Dulha Indore Dalit Dulha Ram mandir darshan Indore Dalit Dulha video viral Indore Nihalpur Mundi Dalit Dulha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें