Advertisment

Indore D Mart Seal: डी मार्ट पर नगर निगम ने की कार्रवाई, इतने रुपए की लगाई पेनाल्टी, कचरा फैलाने की मिली थी शिकायत

Indore D Mart Seal: Indore D Mart Seal: डी मार्ट पर नगर निगम ने की कार्रवाई, इतने रुपए की लगाई पेनाल्टी, कचरा फैलाने की मिली थी शिकायत

author-image
Rohit Sahu
Indore D Mart Seal: डी मार्ट पर नगर निगम ने की कार्रवाई, इतने रुपए की लगाई पेनाल्टी, कचरा फैलाने की मिली थी शिकायत

Indore D Mart Seal: इंदौर में मंगलवार को डी मार्ट को सील कर दिया गया। नगर निगम को यहां कचरा फैलने की शिकायत मिली थी। इस पर निगम की रेवेन्यू और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कचरे से भरी बिल्डिंग को सील कर दिया और 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। हालांकि, जुर्माना राशि जमा होने के बाद डी मार्ट को फिर से खोल दिया गया।

Advertisment
डी मार्ट के खिलाफ मिली शिकायत सही पाई गई

नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी अवध नारायण सिंह ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों के तहत नगर निगम ने गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है। नगर निगम ने रेती मंडी के पास स्थित डी-मार्ट बिल्डिंग को सील कर दिया, क्योंकि वहां कचरा बाहर इकट्ठा किया जा रहा था, जिसकी शिकायत निगम को मिली थी। जांच के दौरान यह शिकायत सही पाई गई।

publive-image

ग्राहकों को बाहर निकालकर की कार्रवाई

स्वास्थ्य अधिकारी सिंह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान बिल्डिंग में मौजूद सभी ग्राहकों को बाहर किया गया, जिनकी बिलिंग पहले ही हो चुकी थी। उन्हें सामान लेकर बाहर जाने के लिए कहा गया। इसके बाद, जो लोग अभी भी खरीददारी कर रहे थे, उन्हें भी बाहर निकाला गया। हालांकि, इस दौरान कोई भी परेशानी उत्पन्न नहीं हुई और सभी लोग शांतिपूर्वक बाहर निकल गए।

यह भी पढ़ें: FITJEE के मालिक को गिरफ्तार करने दिल्ली पहुंची MP पुलिस: सेंटर के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन, कहा-पैसे वापस दिलाए जाएं

Advertisment
3 घंटे बंद रहा डी मार्ट, पैसे जमा करने के बाद खोला

publive-image

हालांकि जुर्माने की राशि जमा करने के बाद डी मार्ट फिर से खोल दिया गया। साथ स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रबंधन को कचरा ने फैलाने की वार्निंग भी दी। नगर निगम की टीम ने डी-मार्ट पर कचरा फैलाने के कारण 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इस दौरान निगम अधिकारियों ने डी-मार्ट की बिल्डिंग को सील कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि जुर्माना राशि जमा होने के बाद बिल्डिंग की सील हटा दी गई। जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग लगभग दो से तीन घंटे तक सील रही।

MP में काले सोने पर छाई सफेद फूलों की चादर: पौधे पर छोटे-छोटे डोडे भी आने लगे, किसानों के चेहरे खिले… चिंता भी बढ़ी

Opium Good Crop Neemuch

मध्यप्रदेश के मालवा-मेवाड़ की महत्वपूर्ण अफीम की फसल, जिसे ‘काले सोने’ (Black Gold) के नाम से भी जाना जाता है। इन दिनों यह अफीम की फसल अपने पूरे यौवन पर है। यहां अफीम के पौधों पर सफेद फूलों की चादर छाई हुई है तो वही अब इस पर धीरे-धीरे डोडे भी आना शुरू हो गए है। जिसके बाद अब किसानों के चहरे खिल उठे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

Advertisment
MP news Indore News Indore Municipal Corporation D Mart Hindi News D Mart building sealed Cleanliness Survey 2025 Indore D Mart Seal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें