/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/1X9O6XaJ-Your-paragraph-text.webp)
Indore Cyber fraud: इंदौर में निजी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल के साथ ठगी का मामला सामने आया हैं। ठगो ने उन्हें सबसे पहले एक फर्जी सोशल मीडिया ग्रुप में जोड़ा फिर 1.70 करोड़ के निवेश करवा लिए। जब बैंक मैनेजर को खाते से किये जा रहें ट्रांजेक्शनों पर शक हुआ।तोमामला पुलिस तक पहुंच गया।
फर्जी ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़ा, ऐप पर दिखाया मुनाफा
84 वर्षीय बुजुर्ग को आर्यन आनंद नामक व्यक्ति ने कॉल कर खुद को ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताया और एक फर्जी ऐप इंस्टॉल करवाया। ठगों ने एप पर उनके खाते में लाखों रुपये का मुनाफा दिखाया, लेकिन निकासी की अनुमति नहीं दी। जब बुजुर्ग ने पैसा निकालने की कोशिश की, तो आरोपियों ने बहाने बनाकर नंबर बंद कर दिया।
बैंक मैनेजर को हुआ शक, पुलिस ने शुरू की जांच
बैंक के मैनेजर को जब लगातार हो रहे ट्रांजेक्शनों पर संदेह हुआ, तो उन्होंने बुजुर्ग से पूछताछ की। बुजुर्ग ने पहले जानकारी देने से मना कर दिया, लेकिन बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बुजुर्ग से मुलाकात कर पूछताछ की और साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें..Bhopal Gas Tragedy: मेडिकल रिपोर्ट के डिजिटाइजेशन को लेकर MP सरकार ने हाई कोर्ट में दाखिल किया शपथ पत्र
पुलिस की अपील: सतर्क रहें, अनजान लिंक पर क्लिक न करें
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। साइबर क्राइम से बचने के लिए अनजान कॉल्स और सोशल मीडिया पर मिले संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचने की अपील की गई है।
Chhaava Tax Free In MP: मध्यप्रदेश में छावा फिल्म टैक्स फ्री, सीएम मोहन यादव ने शिवाजी महाराज जयंती पर किया ऐलान
छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म छावा को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह घोषणा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर की।पूरी खबर पढ़ें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें