Advertisment

Indore News: लड़की की आवाज बनाकर करता था इंटिमेट बातें, NRI से की 2.68 करोड़ की ठगी, वीडियो कॉल ने खोल दी पोल

Indore News: NRI से ठगी के लिए आरोपी ने वॉयस चेंजर एप के ज़रिए लड़की की आवाज में बात करके 2 करोड़ 68 लाख रुपये की ठगी की। वॉयस चेंजर से NRI से 2.68 करोड़ की ठगी | इंदौर साइबर क्राइम न्यूज

author-image
Ashi sharma
Indore News: लड़की की आवाज बनाकर करता था इंटिमेट बातें, NRI से की 2.68 करोड़ की ठगी, वीडियो कॉल ने खोल दी पोल

Indore Cyber Fraud News: मेट्रोमोनियल साइट पर शादी का झांसा देकर एक एनआरआई से 2 करोड़ 68 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।

Advertisment

इस हाई-प्रोफाइल साइबर क्राइम में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी युवक ने लड़की की आवाज निकालने के लिए वॉयस चेंजर एप का इस्तेमाल किया और वीडियो कॉल्स पर इंटिमेट बातें करता था।

यह मामला अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में रहने वाले एनआरआई वेंकट कलगा की शिकायत के बाद उजागर हुआ है। पुलिस ने इंदौर और अहमदाबाद से विशाल जेसवानी और उसकी बहन सिमरन जेसवानी को गिरफ्तार किया है।

कैसे हुआ ठगी का खुलासा?

वेंकट ने भारत की एक मेट्रोमोनियल साइट पर एक लड़की की प्रोफाइल देखी, जिसमें इंस्टाग्राम मॉडल की फोटोज़ लगी थीं। बातचीत शुरू हुई और फिर व्हाट्सऐप पर चैटिंग व कॉलिंग होने लगी। लड़की ने खुद को बरखा जेसवानी बताया और धीरे-धीरे भावनात्मक रिश्ता बनाकर वेंकट से पैसे मांगने लगी।

Advertisment

ठगों ने कभी बीमारी, कभी अमेरिका आने का बहाना, तो कभी पारिवारिक संकट दिखाकर वेंकट से किश्तों में पैसे मंगवाए। अप्रैल 2023 से जून 2024 के बीच कुल 2 करोड़ 68 लाख 64 हजार 481 रुपए वेंकट से ऐंठ लिए।

यह भी पढ़ें- इंदौर के BJP MLA गोलू शुक्ला के बेटे की दबंगई: काफिला लेकर माता की टेकरी चढ़े,  पुजारी के बेटे को मारा

कैसे किया गया फर्जीवाड़ा?

पूरी ठगी का मास्टरमाइंड विशाल था। पूछताछ में उसने बताया कि कुछ कॉल्स उसकी बहन सिमरन ने की थीं, लेकिन बाद में वह लड़की की आवाज में खुद कॉल करता था। इसके लिए उसने फीमेल वॉइस चेंजर ऐप का इस्तेमाल किया।

Advertisment

जब वेंकट को शक हुआ और एक रात वीडियो कॉल के दौरान गलती से आरोपी का कैमरा ऑन हो गया, तो सच सामने आ गया और उसने तुरंत क्राइम ब्रांच को शिकायत दी।

कैसे बनी थी फर्जी प्रोफाइल?

सिमरन ने 2023 में मेट्रोमोनियल साइट पर इंस्टाग्राम मॉडल की फोटोज़ का इस्तेमाल कर फर्जी प्रोफाइल बनाई। प्रोफाइल से शादी की बात शुरू की और धीरे-धीरे कॉल और चैटिंग के जरिए वेंकट को जाल में फंसा लिया।

क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

  • पुलिस ने विशाल को अहमदाबाद और सिमरन को इंदौर से गिरफ्तार किया।

  • पूछताछ में सामने आया कि सारा पैसा विशाल के अकाउंट्स में ट्रांसफर हुआ।

  • कोर्ट ने दोनों को 15 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

  • पुलिस अब इस पूरे ठगी नेटवर्क की जांच कर रही है।

Advertisment

ठगी के पैसों से खरीदी कार, चुकाया लोन और शुरू किया व्यापार

ठगे गए पैसों से आरोपियों ने:

  • एक गोल्ड लोन और होम लोन चुकाया।

  • दो लग्ज़री कारें खरीदीं।

  • अहमदाबाद और इंदौर में कपड़े का व्यापार शुरू किया।

  • साथ ही कुछ सोना भी खरीदा, जिसे अब पुलिस जब्त करेगी।

यह भी पढ़ें- MP में फिर लू का कहर, 24 अप्रैल से तपेगा उज्जैन-ग्वालियर संभाग, भोपाल-जबलपुर में भी चलेगी गर्म हवाएं

matrimonial fraud Cyber Crime Indore NRI ठगी मामला इंदौर साइबर क्राइम वॉयस चेंजर एप ठगी मेट्रोमोनियल वेबसाइट फ्रॉड लड़की की आवाज में ठगी 2 करोड़ 68 लाख की ठगी क्राइम ब्रांच इंदौर इंदौर साइबर ठगी वॉयस चेंजर से ठगी मेट्रोमोनियल साइट फ्रॉड लड़की की आवाज में धोखा वॉयस चेंजर ऐप से ठगी इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच साइबर क्राइम न्यूज Indore fraud news Voice changer fraud NRI scam India 2.68 crore fraud Fake girl profile fraud Voice app scam Simran Vishal fraud Indore NRI cheating Indian cyber scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें