/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Crime-News-Domestic-Violence.webp)
CG Crime News hindi news
Indore Crime News Domestic Violence:शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित सिल्वर पैलेस कॉलोनी में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 70 वर्षीय ताराचंद खत्री ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी 65 वर्षीय पत्नी सीमा खत्री की कैची से हमला कर हत्या कर दी।
घटना के तुरंत बाद आरोपी पति ने खुद को मारने के इरादे से तीन मंजिला मकान की छत से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
[caption id="attachment_789368" align="alignnone" width="1077"]
Indore Crime News Domestic Violence[/caption]
कैची से किए कई वार, मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पत्नी पर घरेलू कैची से कई वार किए, जिससे सीमा खत्री की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी, थाना प्रभारी (टीआई), अन्नपूर्णा पुलिस टीम और एफएसएल विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।
[caption id="attachment_789367" align="alignnone" width="1087"]
पत्नी की हत्या के बाद ताराचंद ने इस बिल्डिंग से कूद कर जान दे दी।[/caption]
मानसिक अस्थिरता और घरेलू कलह बनी कारण
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ताराचंद खत्री मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे और दंपति के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद भी था। इन्हीं वजहों को इस हिंसक कदम की मुख्य वजह माना जा रहा है।
पड़ोसियों में भय और आक्रोश का माहौल
घटना के बाद कॉलोनी में सन्नाटा और डर का माहौल फैल गया। पड़ोसियों का कहना है कि दोनों अक्सर झगड़ते रहते थे, लेकिन किसी को अंदाज़ा नहीं था कि मामला हत्या और आत्महत्या तक पहुंच जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें