Advertisment

Indore Crime News: इंदौर में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म, नशे में था आरोपी, रहवासियों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया

Indore Crime News: इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 136 में पांच साल की एक बच्ची के साथ किया गया दुष्कर्म ।

author-image
Bansal news
Indore Crime News: इंदौर में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म, नशे में था आरोपी, रहवासियों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया

हाइलाइट्स

इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र की घटना
लोगों ने आरोपी को  पकड़कर पीटा 
बच्ची की हालत में सुधार

Indore Crime News: इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। शहर के स्कीम नंबर 136 में पांच साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है।

Advertisment

बता दें, आरोपी ने कॉलोनी के खाली प्लॉट पर दोपहर दो बजे बच्ची के साथ दुष्कर्म (Indore Crime News) किया और उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गया। उसे भागता देख मां का ध्यान गया।

   बच्ची को घर से उठाया

बदहवास मां ने बताया कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी और वह पास में ही कुछ काम कर रही थी। जब उसने आरोपी को भागते देखा तो तुरंत दौड़कर बच्ची के पास आई।

बच्ची सड़क के किनारे घायल पड़ी थी। जिसके बाद आसपास के लोगों ने तुरंत (Indore Crime News)आरोपी को पकड़ा और उसकी पिटाई करके उसे पुलिस को सौंप दिया।

Advertisment

पुलिस के मुताबिक घटना स्कीम नं.-136 की है। बच्ची के माता-पिता चौकीदारी करते है। उनकी खाली प्लाट पर झोपड़ी बनी हुई है। दोपहर को बच्ची की मां बर्तन धो रही थी।

तभी आरोपी आया और बच्ची को खेलते देखकर सूनसान जगह ले गया।

   कचरा बीनने का काम करता है आरोपी

बच्ची के दर्द से करहाने पर मां दौड़ी तो आरोपी झाड़ियों में छुप गया। आसपास की भीड़ भी एकत्र हो गई। लोगों ने आरोपी की पकड़कर पिटाई कर दी।

हीरानगर थाना के पुलिसकर्मी भी मौके पर आ गए। आरोपी(Indore Crime News) को हिरासत में लिया और लोगों से बचाते हुए थाने ले गए।

Advertisment

पुलिस के मुताबिक मूलत: देवास निवासी युवक कचरा बीनने का काम करता है। वह घूमते हुए चौकीदार की झोपड़ी की तरफ आ गया था।

   बच्ची की हालत में अभी सुधार

पुलिस के साथ पहुंची जांच टीम को घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले। बच्ची को तुरंत एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि बच्ची की हालत में अभी सुधार है।

   घटना से सहमे रहवासी

स्कीम नंबर 136 शहर की एक पॉश कॉलोनी है। दिनदहाड़े हुई घटना (Indore Crime News) से रहवासी भी सहम गए हैं और उनका कहना है कि अब तो बच्चों के बाहर खेलने में भी डर लगता है।

Advertisment

   गुंडों को नहीं पुलिस का डर

रहवासियों ने बताया कि विजय नगर क्षेत्र में नशा बहुत अधिक बढ़ गया है। जब हमने आरोपी को पकड़ा तो वह भी नशे में ही लग रहा था। क्षेत्र की सड़कों पर गुंडे खुलेआम नशा करते हैं,

लेकिन पुलिस का कोई डर नहीं है। यदि इसी तरह से नशा बढ़ता गया तो अपराध (Crime) भी बढ़ते जाएंगे।

police hospital Indore crime news child abuse rape accused arrested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें