Advertisment

इंदौर में अपहरण के बाद गैंगरेप: स्क्रैप व्यापारी सहित 5 लोगों ने की हैवानियत, पीड़िता का आरोप- कपड़े उतरवाकर नचवाया

Indore Crime News: इंदौर में अपहरण के बाद गैंगरेप, स्क्रैप व्यापारी सहित 5 लोगों ने की हैवानियत, पीड़िती का आरोप- कपड़े उतरवाकर नचवाया

author-image
Preetam Manjhi
Indore-Crime-News

Indore Crime News: कोलकाता के बाद अब इंदौर में हैवानियत का मामला सामने आया है, जहां कनाड़िया पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर स्क्रैप व्यापारी सहित 5 लोगों के खिलाफ गैंग रेप का केस दर्ज किया है।

Advertisment

महिला का आरोप है कि जून महीने में उसका अपहरण कर गैंगरेप किया गया। अश्लील वीडियो दिखाकर कपड़े उतारकर मुजरा करवाया। पीड़िता करीब 3 महीने से FIR के लिए भटकती रही। हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के बाद HC के आदेश पर सोमवार देर रात पुलिस (Indore Crime News) ने करीब 1 बजे आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1830853276457189860

पुलिस ने पांचों आरोपियों पर दर्ज किया केस

कनाड़िया की मानें तो पीड़ित महिला की शिकायत पर सलीम बारी निवासी श्रीनगर कांकड, शहजाद मडावरा, सलीम इरफान अली निवासी रसलपुर देवास, तेली पुत्र ईद मोहम्मद निवासी खजराना और नजर पठान पर गैंगरेप की धाराएं लगाकर केस दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।

पीड़िता की कहानी उसकी जुबानी...

पीड़िता के मुताबिक, मैं 11 जून 2024 को कनाड़िया में किराए से फ्लैट देखती भटक रही थी। इसी दौरान एक थार गाड़ी आई और मेरे सामने आकर रुक गई।

Advertisment

कार से इरफान अली उतरा और मुझे जबरन कार में बैठाने लगा। उसने कहा कि सलीम भाईजान से 10 से 12 लाख रुपए दिलवा देता हूं।

मैने काफी विरोध किया तो थार में बैठा सलीम तेली निकला और कहने लगा कि सड़क पर ही इसके कपड़े उतार दो। फिर ये एक मिनट में गाड़ी में बैठ जाएगी।

इसके बाद एक सलीम बारिक नाम के लड़के ने मुझे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा दिया। इसी दौरान एक कार और सफेद रंग की आई, उससे शहजाद उतरा और उसने भी बहुत अपशब्द कहे।

Advertisment

शराब पीकर मुजरा करने को कहा

इसके बाद सभी लोग मुझे कार में बैठाकर अरविंदो हॉस्पिटल के यहां गोदाम में ले गए और एक कमरे में टीवी चाली कर शराब पीने लगे।

तभी सलीम ने बेल्ट निकाला और मुझे मुजरा करने के लिए कहा। इसके करीब आधे घंटे बाद अननैचुरल सेक्स को लेकर दवाब बनाया। मना किया तो नजर पठान ने मुझे जमकर पीटा। इसके बाद सभी ने नशा करके मेरे साथ रेप किया।

अननैचुरल सेक्स करने के लिए किया मजबूर

मैं चिल्लाई तो टीवी पर चल रही अश्लील फिल्म की आवाज तेज कर दी। सलीम तेली ने अननैचुरल सेक्स करने  के लिए मुझे मजबूर किया।

Advertisment

सभी लोगों ने मिलकर मेरे साथ जबरदस्ती की और शेतानों जैसी हरकत की। कुछ देर बाद नजर पठान मुझे एक्टिवा पर बैठाकर MR10 ब्रिज के पास छोड़ कर चला गया। ब्रिज से मैं अपनी बहने के यहां मूसाखेड़ी चली गई।

जब में मामले की शिकायत करने थाने पहुंची तो कनाड़िया पुलिस ने मेरी एक न सुनी और नहीं FIR लिखी। जब इस बात का पता आरोपियों को चला तो उन्होंने मुझे काफी डराया। सोमवार रात कनाड़िया पुलिस ने पांचो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

देवास में बीजेपी पार्षद रह चुका है आरोपी इरफान

वारदात को अंजाम देने वाला एक आरोपी इरफान देवास में बीजेपी का पार्षद रह चुका है। आरोपी स्थानीय बीजेपी विधायक का करीबी भी बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो कुछ दिनों पहले आरोपी इरफान और सलीम अपने दोस्तों के साथ गोवा घूमने गए थे।

ये खबर भी पढ़ें: Mohan Cabinet: CM मोहन यादव आज कैबिनेट की लेंगे बैठक, तबादला नीति पर हो सकता है फैसला

स्कूल शिक्षा विभाग का कारनामा: खाली पदों को बता दिया भरा, कम छात्र संख्या वाले पद खत्म करने की कोशिश

hindi news crime news MP news indore Indore crime news Indore News इंदौर एमपी खबर हिंदी खबर इंदौर खबर क्राइम खबर gang rape in indore rape case in indore after kolkata rape case in indore इंदौर में गैंगरेप इंदौर क्राइम खबर इंदौर अपराध खबर कोलकाता के बाद इंदौर में रेप केस इंदौर में रेप केस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें