Advertisment

इंदौर में 13 साल के बेटे ने कराई मां पर FIR: मोबाइल देखने पर हसिया से की थी मारने की कोशिश, लगाए ये आरोप

Indore Crime News: इंदौर में 13 साल के बेटे ने कराई मां पर FIR: मोबाइल देखने पर दराते से की थी मारने की कोशिश, लगाए ये आरोप

author-image
Preetam Manjhi
Indore-Crime-News

Indore Crime News: इंदौर शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दतोदा के रहने वाले एक 13 साल के बच्चे ने अपनी ही मां और बहन पर मारपीट करने और प्रताड़ित करने का केस दर्ज कराया है। आपको बता दें कि बच्चे का आरोप है कि वह मां के मोबाइल के मैसेज देख रहा था। इस बात से नाराज मां ने उसके साथ मारपीट कर दी और हसिया से हमला कर दिया। इसी बीच एक बहन ने उसे बचाया तो दूसरी बहन ने दोनों के साथ मारपीट कर दी।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1828006471927504949

13 साल के बेटे ने दर्ज कराया मां और बहन के खिलाफ केस

सिमरोल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कार्तक पटेल उम्र 13 साल कनाड़ गांव का निवासी है। उसके द्वारा की गई शिकायत पर उसकी मां निर्मला और अपनी बहन के खिलाफ धारा 296,115(2), 118(1), 351(2) 3(5) के तहत केस दर्ज कराया है।

छुट्टियां होने पर आए थे मां के पास

कार्तिक के मुताबिक, वह 7वीं क्लास में पढ़ता है। उसकी मां उससे अलग रहती है। मां और बहन योगिता दोनों मिलकर कार्तिक के सामने मारपीट करती है। इसलिए दोनों दादा सुंदरलाल के साथ कनाड़ में रहते हैं। छुट्टियां होने पर बहन योगिता के साथ कार्तिक अपनी मां के यहां आए थे।

दराता उठाकर मां ने बेटे पर किया हमला

कार्तिक ने उसके स्कूल में अपनी मां निर्मला का मोबाइल नंबर दर्ज कराया है। स्कूल से कोई नॉटिफिकेशन आने पर वह अपनी मां के पास चला जाता है। जिसमें जानकारी नहीं होती। रविवार के दिन स्कूल को लेकर कार्तिक को मां को मोबाइल देखना था। वह मां निर्मला के पास जाकर उनका मोबाइल मांगता है, को मां उसकी बात पर कहने कहने लगती है कि किससे पूछकर मोबाइल को हाथ लगाया। इसके साथ ही मारपीट करने लगती है। इतना ही पास में पड़ा दराता उठाकर मारने लगती है। इस दौरान कार्तिक अपना हाथ आगे करता है, तो उसमें चोट आ जाती है।

Advertisment

दादा ने दर्ज करवाई FIR

ये सब देखकर उसकी बहन वहां पहुंची और उसने मां की बात सुनकर कार्तिक के साथ मारपीट कर दी। तब बहन योगिता बचाव के लिए आती है, तो मां निर्मला उसे भी मारने लगती है। मां और बहन ने कार्तिक और योगिता को अपशब्द कहे और कहा कि अब घर आए तो ठीक नहीं होगा। इस पूरे मामले की जानकारी कार्तिक के दादा सुंदरलाल ने दी। दादा कार्तिक को साथ लेकर थाने गए, जहां पुलिस को बयान देकर मां के खिलाफ FIR दर्ज कराई।

ये खबर भी पढ़ें: MP News: BJP विधायक की बहन से SI पति ने दहेज में मांगी SUV कार, ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप; जान से मारने की दी धमकी

hindi news crime news bhopal news MP news madhya pradesh news Indore crime news Indore News एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर इंदौर खबर क्राइम खबर मध्य प्रदेश खबर 13 year old son lodged fir against mother in indore इंदौर में 13 साल के बेटे ने मां पर कराई एफआई आर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें