Advertisment

Indore Crime: कानून व्यवस्था पर CM ने बुलाई बैठक, मंत्री नरोत्तम मिश्रा की गुंडों की दो टूक...

भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सीएम शिवराज (CM Shiv Raj) ने बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें पुलिस विभाग के बड़े अधिकारीयों के साथ-साथ इंदौर कमिश्नर और कलेक्टर भी वर्चुअली जुड़े हैं।

author-image
Preeti Dwivedi
Indore Crime: कानून व्यवस्था पर CM ने बुलाई बैठक, मंत्री नरोत्तम मिश्रा की गुंडों की दो टूक...

भोपाल| MP Indore Crime: भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सीएम शिवराज (CM Shiv Raj) ने बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें पुलिस विभाग के बड़े अधिकारीयों के साथ-साथ इंदौर कमिश्नर और कलेक्टर भी वर्चुअली जुड़े हैं। इसके पहले एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam mishra) ने इंदौर के गुंडों को चेतावनी देते हुए कह दिया है कि वे संभल जाएं, नहीं तो संभाल लिए जाएंगे। इंदौर की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम बैठक ले रहे हैं। जहां इंदौर में मेरा घर बिकाऊ के पोस्टर लगने मामले में बैठक लेकर अधिकारियों को सचेत करने वाले हैं।

Advertisment

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

बीते दिन इंदौर ( MP Indore Crime) में गुंडों ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने कल इंदौर जाकर जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि गुंडे संभल जाएं, नहीं तो संभाल देंगे। अभी मुख्यमंत्री शिवराज ने भी मीटिंग बुलाई है। बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना मौजूद रहेंगे। साथ ही इंदौर कमिश्नर और कलेक्टर भी वर्चुअली जुड़ेंगे। इंदौर की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सीएम हाउस समत्व कार्यालय में हो रही है, साथ ही डीजीपी सुधीर सक्सेना, एडीजी ईंट, आदर्श कटियार, पीएस मुख्यमंत्री मनीष रस्तोगी, सीएम के OSD अंशुमन सिंह सहित अन्य अधिकारी जुड़ेंगे। इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, कमिश्नर अमित शर्मा, कलेक्टर अलैया राजा सहित अधिकारी वर्चुअली जुडे़ंगे।

ट्रेजर टाउन कॉलोनी में गुंडों का आतंक

मेरा घर बिकाऊ है, क्योंकि हमें पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है।। ये पोस्टर इंदौर ( MP Indore Crime) की टाउन कॉलोनी में घरों के बहार लगाए गए हैं। घरों के बाहर लगे इन पोस्टरों में इंदौर के 25 परिवारों का वो दर्द है। जो अब बर्दास्त से बाहर हो गया है। इस कॉलोनी के EWS टॉवर में रहने वाले ये परिवार बदमाशों से परेशान हैं। परेशानी  भी इतनी कि अब घर छोड़ने के अलावा इनके पास कोई रास्ता नहीं बचा हैं।

क्या कहना है रहवासियों का

रहवासियों ( MP Indore Crime) का कहना है कि बदमाशों ने यहां नशे का अड्डा बना लिया है। खुलेआम चरस और गांजा बेंचा जा रहा है और विरोध करने पर यहां से भाग जाने की धमकियां दी जा रही हैं। अब यहां न हम सुरक्षित हैं और न ही हमारी बेटियां सेफ हैं।

Advertisment

मेरा_घर_बिकाऊ_है

MP Breaking News indore crime cm called a meeting on law order mera gher bikau hai narottam mishra statement on indore crime मेरा घर बिकाऊ है
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें