Advertisment

Indore Crime Branch Smugglers Arrested : क्राइम ब्रांच ने 5 आरोपियों के पास से 70 करोड़ की ड्रग्स किया बरामद

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने (Indore Crime Branch Smugglers Arrested)  5 आरोपियों से 70 करोड़ रुपए की 70 किलो MDMA ड्रग्स बरामद की है। ड्रग्स के साथ साथ आरोपियों के पास से 13 लाख रुपए नकद भी बरामद हुए हैं।

author-image
Bansal News
Indore Crime Branch Smugglers Arrested : क्राइम ब्रांच ने 5 आरोपियों के पास से 70 करोड़ की ड्रग्स किया बरामद

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने (Indore Crime Branch Smugglers Arrested)  5 आरोपियों से 70 करोड़ रुपए की 70 किलो MDMA ड्रग्स बरामद की है। ड्रग्स के साथ साथ आरोपियों के पास से 13 लाख रुपए नकद भी बरामद हुए हैं। आरोपी तेलंगाना और मप्र के रहने वाले हैं। आरोपी ड्रग्स की खेप देने और टोकन मनी लेने के लिए एकत्रित हुए थे। आरोपियों की माने तो वे ट्रेन, प्लेन, बस, ट्रक ट्रांसपोर्ट और निजी कार हर प्रकार से ड्रग्स लाते थे। बताया जा रहा है कि आरोपी ट्रांसपोर्ट से ड्रग्स भेजते समय वे पैकेट में मुर्गी दाना पाउडर या बीमारियों के वैक्सीन का पाउडर बताते थे।

Advertisment

एडीजी योगेश देशमुख के अनुसार इंदौर पुलिस ने अब तक अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए MDMA , ब्राउन शुगर, गांजा व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के कई सदस्यों को पकड़ा है। एडीजी योगेश देशमुख के अनुसार क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि हैदराबाद के कुछ तस्कर इंदौर और देवास के रहने वाले स्थानीय एजेंट्स और ड्रग्स पैडलरों के जरिए बड़ी मात्रा में मप्र में MDMA की तस्करी करने वाले हैं। पुलिस के अनुसार MDMA ड्रग्स को लेकर यह देश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

arrested Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi Operation Prahar smugglers crime branch drugs 5 accused 5 accused committed 5 smugglers 70 crore drugs 70 kg mdma Crime Branch news Crime Branch recovered Indore Crime Branch Smugglers Arrested seized
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें