Advertisment

कपल के लिए सुरक्षित नहीं शिलांग: इंदौर के लापता कपल के परिजन का आरोप, वहां पुरुषों को मारकर महिलाओं को बेच देती हैं गैंग

INDORE COUPLE SHILLONG CASE: शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के कपल के लापता होने के मामले में परिजानों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। भाई का कहना है कि शिलांग में उन्हें लगातार डराया गया। उन्होंने दावा किया कि वहां कई गैंग सक्रिय हैं जो बाहरी लोगों को निशाना बनाते हैं।

author-image
Vikram Jain
कपल के लिए सुरक्षित नहीं शिलांग: इंदौर के लापता कपल के परिजन का आरोप, वहां पुरुषों को मारकर महिलाओं को बेच देती हैं गैंग

हाइलाइट्स

  • शिलांग में इंदौर के राजा की हत्या, पत्नी सोनम अब तक लापता।
  • परिवार ने शिलांग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया।
  • परिवार ने की मामले में CBI जांच और गहन पूछताछ की मांग।
Advertisment

INDORE COUPLE SHILLONG CASE: मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के लापता होने की घटना ने भयावह मोड़ ले लिया है। कई दिनों की तलाशी के बाद पति राजा का शव मिला है। जबकि पत्नी सोनम अभी भी लापता है। बुधवार को राजा का शव इंदौर पहुंचा, बेटे की डेडबॉडी देख परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए, सभी ने नम आंखों से राजा के दर्शन कर उन्हें आखिरी विदाई दी। वहीं राजा के भाई विपिन समेत परिजनों ने शिलांग पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं, परिवार ने मामले में सही तरीके से CBI जांच की मांग उठाई है।

इधर, राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम का शिलांग के होटल में मौजुदगी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दोनों होटल के रिसेप्शन पर दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने 22 मई की शाम को होटल से चेकआउट किया था, इसके बाद दोनों सिसौरा की होटल पहुंचे थे।

राजा मर्डर केस में भाई विपिन के गंभीर आरोप

राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में भाई विपिन रघुवंशी ने बड़ा खुलासा करते हुए शिलांग प्रशासन पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। भाई का कहना है कि हम शिलांग में 11 दिन कर डरकर रहे, वहां हमें दबाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस ने संदिग्धों से अब तक पूछताछ नहीं की है। उन्हें रेंट पर वाहन देने वाले और गाइड पर शक है। शिलांग कपल के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। (INDORE COUPLE CASE)

Advertisment

publive-image

महिला पर्यटकों को बेचने वाला गैंग सक्रिय

विपिन ने दावा किया कि वहां कई गैंग सक्रिय हैं जो बाहरी लोगों को निशाना बनाते हैं। विपिन ने आरोप लगाया कि शिलांग में कोई बड़ा गैंग सक्रिय है, जो पुरुष पर्यटकों को मारकर उनकी पत्नियों या महिला साथियों को बेच देता है, उन्होंने यह भी बताया कि पिछले महीने भी एक कपल शिलांग से लापता हुआ था। लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की, इससे पहले एक विदेशी नागरिक की भी हत्या कर दी गई थी। (Shillong Raja Raghuwanshi murder case)

विपिन ने बताया कि शिलांग पुलिस ने शुरू से ही मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई। रेंटल कार ड्राइवर और गाइड को भी अब तक पुलिस ने पूछताछ के लिए नहीं बुलाया।

publive-image

भाई विपिन ने लगाए आरोप

बता दें कि विपिन रघुवंशी अपने भाई और उनकी पत्नी की तलाश में शिलांग पहुंचे थे। बुधवार वह राजा का शव लेकर इंदौर पहुंचे। राजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि किसी धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या की गई थी। विपिन का कहना है कि शिलांग पुलिस पहले दिन से ही उनके भाई और उनकी पत्नी की तलाश में लापरवाही बरत रही है। जिसके चलते उनके भाई की हत्या हुई। भाई का कहना है कि इस पूरे मामले में सही तरीके से CBI जांच होनी चाहिए।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... Indore Couple Case: शिलांग से इंदौर पहुंचा राजा रघुवंशी का शव, पत्नी सोनम अब तक लापता, हनीमून मनाने गया था कपल

परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग

परिजनों ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने अपने घर पर पोस्टर लगाया है जिसमें सीबीआई जांच और न्याय दिलाने की बात की गई है। परिजनों और अन्य लोगों ने मामले में मेघालय सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

publive-image

पेड़ काटने के हथियार से हत्या

मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम मंगलवार, 3 जून को राजा रघुवंशी की हत्या का खुलासा किया था। एसपी के मुताबिक, पेड़ काटने के हथियार से राजा की हत्या की गई है। जिसका पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। हत्या में इस्तेमाल हथियार पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Advertisment

23 मई को लापता हुआ था कपल

23 मई से यह कपल शिलांग (Shillong) में लापता हो गया था। 2 मई को शिलांग की गहरी खाई में राजा का शव मिला था। बुधवार को राजा का शव इंदौर लाया गया। देर शाम को स्थानीय श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। राजा की मौत के बाद से परिजन सदमे में हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

शिलॉन्ग में खाई में मिले इंदौर के राजा के शव और लापता सोनम के मामले में परिजन ने की CBI जांच की मांग

publive-image

Shillong MP Indore Couple Missing Case Update: शिलॉन्ग में इंदौर के कपल ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) का शव मिलने और उनकी लापता पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) के मामले में 12वें दिन मंगलवार, 3 जून को परिजन ने मेघालय (Meghalaya) सरकार से सीबीआई जांच की मांग की। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…

Meghalaya Police CBI inquiry INDORE SHILLONG CASE Indore couple Shillong case Shillong Raja Raghuwanshi murder case Indore couple Shillong Honeymoon Missing woman Shillong police India tourist death Meghalaya crime Shillong is not safe for couples shillong murder kidnapping gang
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें