/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/indore-couple-Shillong-Raja-Raghuwanshi-murder-case-sonam-missing-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- शिलांग में इंदौर के राजा की हत्या, पत्नी सोनम अब तक लापता।
- परिवार ने शिलांग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया।
- परिवार ने की मामले में CBI जांच और गहन पूछताछ की मांग।
INDORE COUPLE SHILLONG CASE: मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के लापता होने की घटना ने भयावह मोड़ ले लिया है। कई दिनों की तलाशी के बाद पति राजा का शव मिला है। जबकि पत्नी सोनम अभी भी लापता है। बुधवार को राजा का शव इंदौर पहुंचा, बेटे की डेडबॉडी देख परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए, सभी ने नम आंखों से राजा के दर्शन कर उन्हें आखिरी विदाई दी। वहीं राजा के भाई विपिन समेत परिजनों ने शिलांग पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं, परिवार ने मामले में सही तरीके से CBI जांच की मांग उठाई है।
इधर, राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम का शिलांग के होटल में मौजुदगी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दोनों होटल के रिसेप्शन पर दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने 22 मई की शाम को होटल से चेकआउट किया था, इसके बाद दोनों सिसौरा की होटल पहुंचे थे।
राजा मर्डर केस में भाई विपिन के गंभीर आरोप
राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में भाई विपिन रघुवंशी ने बड़ा खुलासा करते हुए शिलांग प्रशासन पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। भाई का कहना है कि हम शिलांग में 11 दिन कर डरकर रहे, वहां हमें दबाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस ने संदिग्धों से अब तक पूछताछ नहीं की है। उन्हें रेंट पर वाहन देने वाले और गाइड पर शक है। शिलांग कपल के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। (INDORE COUPLE CASE)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/indore-couple-Shillong-Raja-Raghuwanshi-murder-case.webp)
महिला पर्यटकों को बेचने वाला गैंग सक्रिय
विपिन ने दावा किया कि वहां कई गैंग सक्रिय हैं जो बाहरी लोगों को निशाना बनाते हैं। विपिन ने आरोप लगाया कि शिलांग में कोई बड़ा गैंग सक्रिय है, जो पुरुष पर्यटकों को मारकर उनकी पत्नियों या महिला साथियों को बेच देता है, उन्होंने यह भी बताया कि पिछले महीने भी एक कपल शिलांग से लापता हुआ था। लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की, इससे पहले एक विदेशी नागरिक की भी हत्या कर दी गई थी। (Shillong Raja Raghuwanshi murder case)
विपिन ने बताया कि शिलांग पुलिस ने शुरू से ही मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई। रेंटल कार ड्राइवर और गाइड को भी अब तक पुलिस ने पूछताछ के लिए नहीं बुलाया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/indore-couple-Shillong.webp)
भाई विपिन ने लगाए आरोप
बता दें कि विपिन रघुवंशी अपने भाई और उनकी पत्नी की तलाश में शिलांग पहुंचे थे। बुधवार वह राजा का शव लेकर इंदौर पहुंचे। राजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि किसी धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या की गई थी। विपिन का कहना है कि शिलांग पुलिस पहले दिन से ही उनके भाई और उनकी पत्नी की तलाश में लापरवाही बरत रही है। जिसके चलते उनके भाई की हत्या हुई। भाई का कहना है कि इस पूरे मामले में सही तरीके से CBI जांच होनी चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें... Indore Couple Case: शिलांग से इंदौर पहुंचा राजा रघुवंशी का शव, पत्नी सोनम अब तक लापता, हनीमून मनाने गया था कपल
परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग
परिजनों ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने अपने घर पर पोस्टर लगाया है जिसमें सीबीआई जांच और न्याय दिलाने की बात की गई है। परिजनों और अन्य लोगों ने मामले में मेघालय सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Indore-Couple-Missing-Case.webp)
पेड़ काटने के हथियार से हत्या
मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम मंगलवार, 3 जून को राजा रघुवंशी की हत्या का खुलासा किया था। एसपी के मुताबिक, पेड़ काटने के हथियार से राजा की हत्या की गई है। जिसका पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। हत्या में इस्तेमाल हथियार पुलिस ने जब्त कर लिया है।
23 मई को लापता हुआ था कपल
23 मई से यह कपल शिलांग (Shillong) में लापता हो गया था। 2 मई को शिलांग की गहरी खाई में राजा का शव मिला था। बुधवार को राजा का शव इंदौर लाया गया। देर शाम को स्थानीय श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। राजा की मौत के बाद से परिजन सदमे में हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
शिलॉन्ग में खाई में मिले इंदौर के राजा के शव और लापता सोनम के मामले में परिजन ने की CBI जांच की मांग
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Shillong-MP-Indore-Couple-Missing-Case.webp)
Shillong MP Indore Couple Missing Case Update: शिलॉन्ग में इंदौर के कपल ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) का शव मिलने और उनकी लापता पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) के मामले में 12वें दिन मंगलवार, 3 जून को परिजन ने मेघालय (Meghalaya) सरकार से सीबीआई जांच की मांग की। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें