Advertisment

Indore Couple Case: शिलांग में इंदौर के कपल की गुमशुदगी में नया मोड़, GPS ने खोले राज, पिता ने लटकाई बेटी की उल्टी फोटो

Indore Couple Shillong Missing Case Update: इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम शिलांग में लापता होने के मामले में परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। साथ ही 23 मई को स्कूटी की GPS लोकेशन से भी नए खुलासे हुए हैं।

author-image
Bansal news
Indore Couple Case: शिलांग में इंदौर के कपल की गुमशुदगी में नया मोड़, GPS ने खोले राज, पिता ने लटकाई बेटी की उल्टी फोटो

हाइलाइट्स

  • इंदौर के कपल के शिलांग में लापता होने के मामला
  • 23 मई की स्कूटी की GPS लोकेशन से नया खुलासा
  • पिता ने लटकाई बेटी की उल्टी तस्वीर, सलामती की प्रार्थना
Advertisment

Indore Couple Shillong Missing Case Update: मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) और पत्नी सोनम (Sonam Raghuvanshi) के लापता होने के सनसनीखेज मामले में सीबीआई जांच की मांग तेज हो गई है। चेरापूंजी में राजा की हत्या और सोनम की अब तक पता नहीं चलने पर परिजनों का गुस्सा बढ़ते जा रहा है। परिजनों ने घर पर बड़ा बैनर लगाया है, जिसमें लिखा है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार से राजा की आत्मा करे पुकार, मैं मरा नहीं मुझे मारा गया है। सीबीआई से जांच करवाई जाए।

दंपति के लापता होने के केस में नया मोड़

इंदौर के एक नवविवाहित जोड़े की शिलांग में रहस्यमय परिस्थितियों में गुमशुदगी ने पूरे देश का ध्यान खींचा है। ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या की पुष्टि हो चुकी है, जबकि उनकी पत्नी सोनम अब भी लापता है। GPS डेटा, पारिवारिक बयान और सीमाई संदिग्ध गतिविधियों ने मामले को बेहद संवेदनशील बना दिया है। परिजन अब पीएम मोदी से सीबीआई जांच की गुहार लगा रहे हैं।

publive-image

23 मई को स्कूटी की 'जीरो स्पीड' ने खोले राज

अब मामले में 23 मई को स्कूटी की GPS लोकेशन से खुलासा हुआ कि दोपहर 2 बजे वाहन की गति अचानक 'जीरो' हो गई थी, उसी स्थान पर राजा की हत्या की गई है। इसके बाद शव को गहरी खाई में फेंका गया। इससे पहले बदमाशों ने पति-पत्नी की रेकी थी। सोनम की लोकेशन तभी से ट्रेस नहीं हो पाई है। ऐसे में सोनम के अपहरण की आशंका जताई जा रही है। वहीं मामले में शिलांग पुलिस सोनम की तलाश कर रही है। (Indore couple Shillong case)

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...Indore Couple Case: शिलांग से इंदौर पहुंचा राजा रघुवंशी का शव, पत्नी सोनम अब तक लापता, हनीमून मनाने गया था कपल

पिता ने लटकाई लापता बेटी उल्टी तस्वीर

राजा रघुवंशी की मौत (Shillong Raja Raghuwanshi murder case) के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। साथ ही सोनम की अब तक कोई खोज खबर नहीं मिलने से परिवार और रिश्तेदार बेहद परेशान हैं। अब बाणगंगा की गोविंद कॉलोनी निवासी सोनम के पिता देवीसिंह रघुवंशी ने ज्योतिषी के कहे अनुसार बेटी घर के बाहर की उल्टी तस्वीर लटकाई है। घर में सोनम की तस्वीर के साथ ज्योतिषी का वह लग्न पत्र भी रखा, जिसमें बेटी की विदाई की डेट लिखी है। (Indore couple Shillong Honeymoon)

publive-image

मुहूर्त नहीं था, फिर भी दोनों घूमने चले गए

सोनम के पिता देवीसिंह रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने बेटी की विदाई का 5 जून का मुहूर्त निकाला था, लेकिन वह 21 मई को ही बेटी और दामाद बिना बताए निकल गए। डेढ़ महीने तक बाहर निकलने का मुहूर्त नहीं था, फिर भी दोनों शिलांग गए। दोनों ने बगैर किसी को बाए घूमने जाने का प्लान कर लिया था। शादी के डेढ़ माह तक घर नहीं छोड़ा जाता है। पूछने पर बेटी ने कहा था कि वह कामाख्या देवी जा रही है, दिल्ली से उनकी फ्लाइट है।

Advertisment

publive-image

ये खबर भी पढ़ें...कपल के लिए सुरक्षित नहीं शिलांग: इंदौर के लापता कपल के परिजन का आरोप, वहां पुरुषों को मारकर महिलाओं को बेच देती हैं गैंग

पिता ने की बेटी की सलामती की प्रार्थना

देवीसिंह आगे कहते हैं कि अब तो कोई चमत्कार ही सोनम को बचा सकता है। उसके वापस लौटने की उम्मीद में ज्योतिषी से बात की है, जिसके बाद उन्होंने बेटी की उल्टी तस्वीर घर के बाहर लटकाकर उसकी सलामती की प्रार्थना की है। सोनम के पिता ने मामले में पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह से सीबीआई जांच की मांग की है।

कामाख्या दर्शन के बाद साजिश का सिलसिला

सोनम के पिता देवीसिंह रघुवंशी का आरोप है कि मंदिर के बाहर किसी की नीयत बच्चों के गहनों और पैसों पर खराब हो गई और तभी से उनका पीछा शुरू हुआ। पिता देवीसिंह के मुताबिक, कामाख्या मंदिर दर्शन के बाद ही बच्चों के पीछे एक साजिश शुरू हुई। घटना में स्थानीय संदिग्धों की भूमिका और शिलांग पुलिस की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Advertisment

देवीसिंह रघुवंशी ने बताया कि उनकी बेटी सोनम और दामाद राजा हनीमून के दौरान कामाख्या देवी मंदिर गए थे। वहां मंदिर के बाहर एक अजनबी ने उन्हें शिलांग जाने की सलाह दी। संभवतः उसी समय किसी ने बच्चों के गहनों और नकदी को देखकर उनका पीछा करना शुरू कर दिया।

सोनम ने यात्रा के दौरान गले में मंगलसूत्र, हाथ में ब्रेसलेट, कानों में बाली पहनी थी और साथ में ₹35-40 हजार नकद थे। वहीं राजा के पास सोने की चेन और अंगूठी थी। इतनी संपत्ति देख किसी की नीयत बदलना स्वाभाविक हो सकता है। इसी लालच में उनके पीछे कोई लग गया।

publive-image

शिलांग पुलिस पर नहीं है भरोसा

पिता का आरोप है कि शिलांग पुलिस ढंग से जांच नहीं कर रही है और पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं उस इलाके में हुई हैं। इसी कारण वह अब राज्य पुलिस की बजाय केंद्रीय जांच एजेंसी से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

सोनम का अपहरण हुआ है...

परिजनों को आशंका है कि राजा की हत्या के बाद सोनम का अपहरण किया गया। सोनम के भाई का कहना है कि पुलिस शव ढूंढ रही है, जबकि वह जीवित हो सकती है। परिवार के लोगों ने शिलांग पुलिस से मामले में संदेहियों से गहराई से पूछताछ की मांग की है। मामले में भाई विपिन रघुवंशी ने बड़ा खुलासा करते हुए शिलांग प्रशासन पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।

क्या मानव तस्करी से जुड़ा है मामला?

राजा के भाई विपिन रघुवंशी का कहना है कि शिलांग से बांग्लादेश बॉर्डर मात्र 40 किमी दूर है। उन्होंने शक जताया है कि इस वारदात में मानव तस्कर भी शामिल हो सकते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

मामले में CBI जांच की मांग

परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मामले में CBI जांच की मांग की है। देवीसिंह रघुवंशी का कहना है कि उन्होंने दामाद को खो दिया, पर अभी भी बेटी की सलामती की उम्मीद है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से अपील की है कि इस मामले की CBI जांच करवाई जाए और सोनम को घर वापस लाया जाए। परिवार का कहना है कि जब तक केंद्रीय एजेंसी जांच नहीं करती, तब तक सच्चाई सामने नहीं आएगी। साथ ही उन्होंने अपने घर पर पोस्टर लगाया है जिसमें सीबीआई जांच और न्याय दिलाने की बात की गई है। परिजनों और अन्य लोगों ने मामले में सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

शिलॉन्ग में खाई में मिले इंदौर के राजा के शव और लापता सोनम के मामले में परिजन ने की CBI जांच की मांग

publive-image

Shillong MP Indore Couple Missing Case Update: शिलॉन्ग में इंदौर के कपल ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) का शव मिलने और उनकी लापता पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) के मामले में 12वें दिन मंगलवार, 3 जून को परिजन ने मेघालय (Meghalaya) सरकार से सीबीआई जांच की मांग की। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…

human trafficking india Indore couple missing Meghalaya crime news INDORE SHILLONG CASE Indore couple Shillong case Indore Couple Shillong Missing Case Update Shillong Honeymoon Mystery indore Raja Raghuwanshi Murder Sonam Missing Case CBI Shillong GPS Evidence Murder Case Honeymoon Gone Wrong indore Missing Couple News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें