Advertisment

Indore Missing Couple: रोजाना भगवान से बेटे-बहू की कुशलता की कामना करती है मॉं, माता-पिता को नहीं बताया बेटा नहीं रहा

Indore Missing Couple: रोजाना भगवान से बेटे-बहू की कुशलता की कामना करती है मॉं, माता-पिता को नहीं बताया बेटा नहीं रहा indore-couple-shillong-honeymoon-tragedy-king-deadbody-mp-hindi-news-bps

author-image
BP Shrivastava
Indore Couple Honeymoon Tragedy

Indore Couple Honeymoon Tragedy

Indore Couple Shillong Honeymoon Tragedy: हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग गए इंदौर के नवदंपती राजा और सोनम में से सोमवार, 2 मई को पति राजा का शव बरामद कर लिया गया है। इसके बाद से परिवार में मातम पसरा है, पर कोई भी परिजन राजा के माता-पिता (उमा-अशोक) को यह बताने का साहस नहीं जुटा पा रहा कि अब राजा बेटा इस दुनिया में नहीं रहा।

Advertisment

रोजाना भगवान से बेटे-बहू की कुशलता की कामना मॉं करती है , माता-पिता को बताया नहीं है कि उनका बेटा नहीं रहा है.

राजा की मां उमा रोजाना भगवान से प्रार्थना कर रही हैं, बेटा- बहू सकुशल जल्द लौट आएं। सोमवार को भी राजा की मां मंदिर गईं और भगवान से गुहार लगाई।

यहां बता दें, 23 मई को नवदंपति के लापता होने के 11 दिन यानी सोमवार, 2 मई को राजा का शव शिलांग में गहरी खाई से बरामद किया गया है, जबकि सोनम की अभी भी तलाश की जा रही है।

Advertisment

[caption id="attachment_830956" align="alignnone" width="937"]publive-image नवदंपती सोनम और राजा रघुवंशी का शादी के वक्त का फोटो।[/caption]

राजा की मौत की खबर के बाद इंदौर में रघुवंशी परिवार में मातम का माहौल है। रिश्तेदारों और परिचितों का यहां आने का सिलसिला शुरू हो गया है।

राजा का अंतिम संस्कार इंदौर में किया जाए या शिलांग में 

परिजन ने राजा की मौत की खबर अब तक उसकी मां और पिता को नहीं दी है। उन्हें टीवी, मोबाइल और सोशल मीडिया से भी दूर रखा जा रहा है। परिवार के बाकी लोग और रिश्तेदार भी किसी तरह राजा के नहीं रहने की बात छुपाने का प्रयास कर रहे हैं।

Advertisment

परिवार के लोग इस बात पर भी सोच-विचार कर रहे हैं कि राजा का अंतिम संस्कार इंदौर में किया जाए या पीएम के बाद शिलांग में ही कर दिया जाए।

मां रोज कर रही भगवान से प्रार्थना

ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी के 23 मई से लापता होने के बाद से ही उनकी मां उमा हर दिन भगवान के सामने घंटों बैठी रहती हैं।  हर शाम को वह मंदिर जाकर बेटे राजा और बहू सोनम के सकुशल होने की प्रार्थना कर रही हैं। सोमवार को भी राजा की मौत की सूचना परिवार को लग गई, लेकिन, मां को नहीं बताया है, मां सोमवार की शाम को भी मंदिर गई थीं।

एक रिश्तेदार ने बताया कि मौत की खबर पता चलने के बाद राजा की मां-पिता को संभालना मुश्किल हो जाएगा।

Advertisment

[caption id="attachment_830957" align="alignnone" width="963"]publive-image शिलांग के चेरापूंजी का वह इलाका,जहां कपल गायब हुआ। वहां गहरी खाइयां और मौसम भी खराब है।[/caption]

रिश्तेदारों का आना-जाना शुरू 

राजा की मौत की खबर सुनते ही रिश्तेदार उनके घर आने लगे हैं। आस-पास के लोग भी परिवार को सांत्वना देते हुए नजर आ रहे हैं। राजा के घर में उसके माता-पिता, दो भाई-भाभी और उनके चार बच्चे रहते हैं।

सभी रिश्तेदार सूचना मिलने के बाद घर आने लगे हैं। सोनम के परिवार के लोग भी राजा के घर आए थे जब उन्हें जानकारी मिली। सोनम का अब तक कोई पता नहीं चला है। परिवार के लोग कहते हैं कि बस उसी से उम्मीद है। परिवार का कहना है कि वह सुरक्षित हो।

ये भी पढ़ें: विधायक PA रिश्वत कांड: पर्सनल असिस्टेंट ने कांग्रेस विधायक पर लगाए चौंकाने वाले आरोप, जानिए क्या कहा ?

मेघालय सरकार के प्रति नाराजगी

राजा रघुवंशी के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि जिस जगह गाड़ी मिली थी, वहां से 25-30 किमी दूर एक शव मिला है। हम अभी उस शव को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन हाथ पर राजा का नाम लिखा हुआ है। हम 8 दिन से लगातार मेघालय सरकार से मदद मांग रहे थे, लेकिन हमें जैसी मदद चाहिए थी, वैसी नहीं मिली। खराब मौसम का बहाना बनाया जा रहा था। अगर समय पर मदद मिलती, तो राजा सुरक्षित मिल सकते थे। पूरे परिवार की मेघालय सरकार से नाराजगी है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

कटनी में मीडिया से पुलिस ने मांगी माफी: तहसीलदार- CSP ख्याति मिश्रा विवाद के चलते कोतवाली में मीडिया से की थी बदसलूकी

Katni News

Katni News: कटनी में मीडियाकर्मियों के साथ की गई बदसलूकी के लिए सोमवार को पुलिस ने माफी मांगी। यहां बता दें, तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा और सीएसपी ख्याति मिश्रा विवाद के चलते जब मामला कोतवाली थाने पहुंचा तो पुलिस ने तहसीलदार के परिजन और मीडिया के साथ बदलसूली की थी। मामला, सुर्खियों में आने के बाद सीएम मोहन यादव ने मामले में खुद संज्ञान लिया और रविवार, 1 मई की रात को एसपी अभिजीत रंजन को हटा दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indore Couple Honeymoon Tragedy Indore couple accident Shillong honeymoon tragedy Raja Sonam missing body found in Shillong Meghalaya accident Indian couple Shillong Sonam missing
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें