Advertisment

मेघालय में 6 दिन से लापता इंदौर का कपल: सुराग देने वाले को 5 लाख इनाम देने की घोषणा, पुलिस ने इस वजह से रोका सर्च ऑपरेशन

honeymoon couple missing : इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी मेघालय में हनीमून के दौरान रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। 23 मई से दोनों की तलाश जारी है। अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस और लोकल टीम 50 से ज्यादा लोगों के साथ सर्च ऑपरेशन चला रही है।

author-image
anjali pandey
मेघालय में 6 दिन से लापता इंदौर का कपल: सुराग देने वाले को 5 लाख इनाम देने की घोषणा, पुलिस ने इस वजह से रोका सर्च ऑपरेशन

honeymoon couple missing : इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी मेघालय में हनीमून पर गए थे, लेकिन 6 दिन पहले शिलांग के पास से अचानक लापता हो गए। 23 मई से लापता दंपती की तलाश में स्थानीय पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। मंगलवार देर रात सर्चिंग के दौरान उनके दो बैग एक खाई के पास झाड़ियों में मिले।

Advertisment

[caption id="attachment_827287" align="alignnone" width="994"]publive-image हनीमून पर लापता जोड़ा[/caption]

भारी बारिश के चलते रोक दी सर्चिंग

शिलांग के ओसरा हिल्स क्षेत्र में तेज बारिश और पहाड़ियों से तेज बहाव के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। एक टीम नीचे खाई में पहुंच चुकी है, जबकि दूसरी टीम तीन किलोमीटर की दूरी पर रुकी हुई है। लगातार खराब मौसम राहत कार्यों में बाधा बन रहा है। ऐसे में अब सर्चिंग रोक दी गई है।

परिवार ने रखा 5 लाख रुपए का इनाम

[caption id="attachment_827283" align="alignnone" width="1044"]publive-image परिवार ने रखा 5 लाख रुपए का इनाम[/caption]

Advertisment

परिवार ने किसी भी पुख्ता सूचना देने वाले को 5 लाख का इनाम देने की घोषणा की है। जिस क्षेत्र से दंपती के बैग मिले हैं, वह आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात है। स्थानीय लोग भी वहां अकेले जाने से कतराते हैं।

कब और कहां से हुए लापता

दंपती 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे थे। 23 मई को उनकी लावारिस बाइक शिलांग के सोहरारिम इलाके के पास ओसरा हिल्स में मिली थी। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया। सोनम के भाई गोविंद ने संपर्क टूटने के बाद बाइक रेंटल कंपनी की जानकारी गूगल सर्च से जुटाई थी।

50 से अधिक लोगों की टीम कर रही तलाश

ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिएम के मुताबिक, दंपती की आखिरी मोबाइल लोकेशन मावलाखाइट गांव के पास ट्रेस हुई थी। इसके बाद 50 से अधिक लोगों की टीम बनाई गई है, जिनमें लोकल ग्रामीण और विलेज डिफेंस पार्टी के सदस्य शामिल हैं। बुधवार को और टीमें सर्च अभियान में जोड़ी गईं।

Advertisment

‘लिविंग रूट्स ब्रिज’ देख चुके थे दंपती

[caption id="attachment_827280" align="alignnone" width="1015"]publive-image लिविंग रूट्स ब्रिज[/caption]

जांच में यह भी सामने आया है कि दंपती ने लापता होने से एक दिन पहले नोंग्रियाट गांव में एक गाइड के साथ ‘लिविंग रूट्स ब्रिज’ देखा था और वहीं रात बिताई थी। यह ब्रिज पेड़ों की जड़ों से बना एक प्राकृतिक अजूबा है, जो पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है।

MP सरकार हुई सक्रिय, सांसद पहुंचे शिलांग

[caption id="attachment_827279" align="alignnone" width="1005"]publive-image सीएम डॉ. मोहन यादव ने की मेघालय के मुख्यमंत्री से बातचीत[/caption]

Advertisment

सीएम डॉ. मोहन यादव ने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा से इस मामले में बातचीत की है। साथ ही इंदौर के सांसद शंकर लालवानी बुधवार सुबह शिलांग पहुंचे और डीजीपी इदशिषा नोंगरांग से मुलाकात की। उनके साथ रघुवंशी परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। सांसद के मुताबिक, अब यह साफ हो चुका है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि आपराधिक मामला हो सकता है।

फिलहाल क्या चल रहा है

दंपती की खोज डबल डेकर रूट नामक स्थान पर केंद्रित है, जो शिलांग से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है। यह इलाका घने जंगलों और गहरी खाइयों से घिरा हुआ है। पुलिस मान रही है कि दंपती वहां ट्रेकिंग या पर्यटन के लिए गए होंगे।

ये भी पढ़ें: Coronavirus Vaccine: क्या मौजूदा वैक्सीन कोरोना के नए वेरिएंट्स पर अब भी होगी असरदार? लोगों की बढ़ी चिंता का ये है जवाब

Meghalaya missing couple इंदौर दंपती लापता मेघालय हनीमून केस राजा रघुवंशी सोनम रघुवंशी शिलांग हादसा Indore businessman missing honeymoon couple missing India शिलांग सर्च ऑपरेशन ओसरा हिल्स बैग मिले मेघालय पुलिस जांच mysterious disappearance Meghalaya Sonam Raghuvanshi Raj Raghuvanshi Sohra area search East Khasi Hills SP Meghalaya crime news हनीमून पर लापता जोड़ा मेघालय जंगल केस शिलांग लापता मामला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें