Advertisment

Indore Couple Missing Case: 11वें दिन शिलांग में खाई में मिला लापता पति का शव, हनीमून के लिए मेघालय गया था इंदौर का कपल

शिलांग में इंदौर के लापता दंपति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शिलांग में लापता राजा रघुवंशी का शव खाई में मिला है। पत्नी सोनम की तलाश अब भी जारी है।

author-image
sanjay warude
Shillong Madhya Pradesh Indore Couple Missing Case Update

Shillong Madhya Pradesh Indore Couple Missing Case Update

Shillong Madhya Pradesh Indore Couple Missing Case Update: शिलांग में इंदौर के लापता कपल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शिलांग में बीते 10 ​दिन से लापता राजा रघुवंशी का शव खाई में मिला है। पत्नी सोनम की तलाश अब भी जारी है। राजा रघुवंशी इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे।

Advertisment

20 मई को हनीमून के लिए कपल मेघालय पहुंचे थे। 23 मई को उनकी लावारिस बाइक शिलांग के सोहरारिम इलाके के पास ओसरा हिल्स में मिली थी। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया। सोनम के भाई गोविंद ने संपर्क टूटने के बाद बाइक रेंटल कंपनी की जानकारी गूगल सर्च से जुटाई थी।

मेघालय CM से की थी MP के CM ने चर्चा

इस मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा से बातचीत की है। इस बीच रघुवंशी के परिवार के सदस्य के साथ इंदौर सांसद शंकर लालवानी शिलांग पहुंचे और डीजीपी इदशिषा नोंगरांग से मुलाकात की। जिसके बाद ये स्पष्ट हुआ कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि हत्या हो सकती है।

पहाड़ी इलाके में ड्रोन, डॉग स्क्वॉड से सर्च जारी

सर्च ऑपरेशन में डॉग स्क्वॉड और ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है, लेकिन ओसरा हिल्स का कठिन और खतरनाक भूगोल, बारिश और घना कोहरा अभियान में रुकावट बन रहा है। राजा के भाई विपिन और सोनम के भाई गोविंद भी मौके पर मौजूद हैं और स्थानीय टीमों के साथ मिलकर तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं।

Advertisment

मौसम बदलने से सर्चिंग में हो रही परेशानी

राजा के छोटे भाई सचिन रघुवंशी ने बताया कि इलाके में लगातार मौसम बदल रहा है। बारिश रुक-रुककर हो रही है और फिसलन के चलते इलाके में सामान्य पहुंच भी मुश्किल हो रही है। कोहरे के कारण ड्रोन उड़ाना भी कई बार संभव नहीं हो पा रहा है।

परिजनों की मंत्री के बयान पर आपत्ति

मेघालय सरकार की कार्रवाई पर परिजनों ने निराशा जताई है। उन्होंने बताया कि सर्चिंग में अब तक सेना की मदद नहीं ली गई है, जबकि पहाड़ी इलाके में सेना ही सबसे ज्यादा प्रभावी हो सकती है।

मेघालय में लापता इंदौर का कपल: सुराग देने वाले को 5 लाख इनाम देने की घोषणा, पुलिस ने इस वजह से रोका सर्च ऑपरेशन

Advertisment

honeymoon couple missing : इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी मेघालय में हनीमून पर गए थे, लेकिन 6 दिन पहले शिलांग के पास से अचानक लापता हो गए। 23 मई से लापता दंपती की तलाश में स्थानीय पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। मंगलवार देर रात सर्चिंग के दौरान उनके दो बैग एक खाई के पास झाड़ियों में मिले। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Indore Couple Missing Case Update Raja Raghuwanshi Sonam Shillong MP News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें